Get App

Nepal Protests : नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा, Gen-Z प्रोटेस्ट के बीच आई बड़ी खबर

Nepal Protests : नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 15 जुलाई 2024 को नेपाल के गृहमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था। बता दें कि गृहमंत्री रमेश लेखक के इस्तीफे को प्रदर्शनकारियों की बड़ी जीत मानी जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 08, 2025 पर 8:24 PM
Nepal Protests : नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने दिया इस्तीफा, Gen-Z प्रोटेस्ट के बीच आई बड़ी खबर
Nepal Protest: नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ काठमांडू में Gen-Z का विरोध प्रदर्शन जारी है।

नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ काठमांडू में Gen-Z का विरोध प्रदर्शन जारी है। नेपाल में हुए इस उग्र प्रदर्शन मे अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं प्रदर्शन के बीच एकर बड़ी खबर सामने आई है। नेपाल के गृहमंत्री रमेश लेखक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 15 जुलाई 2024 को नेपाल के गृहमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला था। बता दें कि गृहमंत्री रमेश लेखक के इस्तीफे को प्रदर्शनकारियों की बड़ी जीत मानी जा रही है।

नेपाल के पीएम ने कही ये बात

वहीं नेपाल में हो रहे इस हिंसक प्रदर्शन को लेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जो हो रहा है वो कानून के खिलाफ है। सोशल साइट्स को कानून का पालन करने के लिए कहा गया है। बता दें कि नेपाल में Gen-Z के प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 250 से ज्यादा घायल हुए हैं।

नेपाल सरकार ने हाल ही में 26 ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक कर दिया है। इसके बाद से बीते शुक्रवार यानी 5 सितंबर से ही फेसबुक, यूट्यूब और एक्स (ट्विटर) जैसी बड़ी सोशल मीडिया साइट्स देश में बंद हैं। इससे लाखों यूजर्स नाराज और परेशान हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अचानक लगे बैन ने युवाओं को हैरान कर दिया। वहीं सोशल मीडिया बैन और नेपाल में फैले भ्रष्टाचार को लेकर युवाओं का आक्रोश फूट पड़ा और वो सड़कों पर उतर आए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें