Get App

‘पोर्न स्टार’ का दावा, वुड्स उसके बच्चे के पिता है

व्यस्क फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री डेवोन जेम्स का खुलासा, कहा- वुड्स उसके नौ वर्ष के बच्चे के पिता हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2010 पर 3:25 PM
‘पोर्न स्टार’ का दावा, वुड्स उसके बच्चे के पिता है

16 जून 2010
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

लंदन।
व्यस्क फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री ने दावा किया है कि अमेरिकी गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स उसके नौ वर्ष के बच्चे के पिता हैं।

समाचार पत्र 'द सन' ने एक वेबसाइट के हवाले से खबर दी है कि डेवोन जेम्स नाम की 29 वर्षीया पोर्न स्टार ने 2001 में एक बच्चे को जन्म दिया था।

वुड्स की कथित प्रेमिका ‘प्लेब्वॉय’ में दिखेगी

डेवोन के मुताबिक उसने अपने बच्चे के जन्म के पांच वर्ष बाद वुड्स को इसकी जानकारी दी थी।

वेबसाइट के मुताबिक डेवोन ने इस बात का खुलासा एक व्यस्क फिल्म की शूटिंग के दौरान किया। इस फिल्म की शूटिंग लॉस एंजेलिस में जारी है।

वुड्स के 121 महिलाओं के साथ अवैध संबंध

डेवोन का दावा है कि उसके ढाई वर्ष तक वुड्स के साथ संबंध रहे थे। इसी दौरान वह गर्भवती हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें