Sugarcane Price Hike: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को गन्ना खरीद की कीमतों में बढ़ोतरी को 'ऐतिहासिक' करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी की यह टिप्पणी उनकी अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा सीजन 2024-25 के लिए गन्ने के FRP (Fair and Remunerative Price) को 340 रुपये प्रति क्विंटल की मंजूरी देने के बाद आई है।
