Rajasthan Bandh: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद भारी विरोध प्रदर्शन, राजपूत संगठनों ने 'राजस्थान बंद' का किया आह्वान

Rajasthan Bandh: CCTV फुटेज से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नामक एक सीमांत संगठन का नेतृत्व करने वाले गोगामेड़ी की तीन बदमाशों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने साथियों के साथ अपके लिविंग रूम में चाय पी रहे थे। गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी तौर पर जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है

अपडेटेड Dec 06, 2023 पर 10:33 AM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Bandh: गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है

Rajasthan Bandh: प्रमुख राजपूत नेता सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi murder) की उनके जयपुर स्थित घर में सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद उनके समर्थकों ने आज (6 दिसंबर) 'राजस्थान बंद' का आह्वान किया है। पुलिस ने बताया कि जयपुर में हथियारों से लैश तीन हमलावरों ने मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर भी मारा गया। गोगामेड़ी की हत्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस में वाकयुद्ध देखने को मिला। दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के शासनकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो जाने का आरोप लगाया।

CCTV फुटेज से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नामक एक सीमांत संगठन का नेतृत्व करने वाले गोगामेड़ी की तीन बदमाशों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने साथियों के साथ अपके लिविंग रूम में चाय पी रहे थे। गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से करीबी तौर पर जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में हत्या की जिम्मेदारी ली है। हमले में गोगामेड़ी और उनके दो साथियों को गोली लगी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोगामेड़ी के सहयोगियों ने एक हमलावर को भी मार गिराया। राजपूत नेता की सनसनीखेज हत्या के बाद राजस्थान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया, जहां हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी द्वारा कांग्रेस को हराने के बाद सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया चल रही है। उनके समर्थकों ने अस्पताल के बाहर शिप्रा पथ रोड जाम कर दिया और आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। जयपुर के अलावा चूरू, उदयपुर, अलवर और जोधपुर जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हुआ।


ये भी पढ़ें- VIDEO: राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या, जयपुर में बदमाशों ने गोलियों से भूना

राजस्थान पुलिस प्रमुख उमेश मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और शांति बनाए रखने की अपील की गई है। गोगामेड़ी ने राजपूत करणी सेना से अलग होने के बाद 2015 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना का गठन किया था, जिसका नेतृत्व तब लोकेंद्र सिंह कालवी ने किया था। दोनों संगठनों ने राजपूत समुदाय के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को कथित रूप से विकृत करने के लिए 2018 की फिल्म 'पद्मावत' का विरोध किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।