VIDEO: राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की दिनदहाड़े हत्या, जयपुर में बदमाशों ने गोलियों से भूना

Sukhdev Singh Gogamedi: जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की पुष्टि की है। कमिश्नर जोसफ ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली लगी थी और अस्पताल में मौत हो गई है। गोली मारने आए बदमाशों में से भी एक की जवाबी कार्रवाई में मौत हो गई है। गोगामेड़ी के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है

अपडेटेड Dec 05, 2023 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
Sukhdev Singh Gogamedi: जयपुर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi shot dead) की मंगलवार को सरेआम राजस्थान की राजधानी जयपुर में अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी हत्या की। गोलीबारी के बाद उन्हें घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। FSL की टीम उस स्थान पर पहुंच गई है जहां गोगामेड़ी की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के कार्यालय के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात है। पुलिस के आलाधिकारी और FSL की टीम भी साक्ष्य जुटा रही है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में स्थित उनके घर में घुसकर गोली मारी गई। मंगलवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। इसके बाद गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके साथ घटना के दौरान मौजूद रहे अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1:45 बजे श्याम नगर इलाके में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं। इस दौरान वह श्याम नगर जनपथ स्थित घर के अंदर बैठे हुए थे। इसी दौरान स्कूटर पर दो अज्ञाप बदमाश आए और गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।


जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की पुष्टि की है। कमिश्नर जोसफ ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली लगी थी और अस्पताल में मौत हो गई है। गोली मारने आए बदमाशों में से भी एक की जवाबी कार्रवाई में मौत हो गई है। गोगामेड़ी के साथ मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी गोली लगी है।

ये भी पढ़ें- Telangana Result 2023: रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री, इस दिन लेंगे सीएम पद की शपथ

बीजेपी नेताओं ने जताया शोक

बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर शोक व्यक्त किया है। राठौड़ ने लिखा, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूं। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सम्मानीय सामाजिक जनों को यह विश्वास दिलवाता हूं कि भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राजस्थान को अपराधमुक्त करना हमारी सबसे प्रथम प्राथमिकताओं में है। आप सभी से अपील है कि इस कठिन घड़ी में शांति और धैर्य बनाए रखें। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। मैं लगातार पुलिस से संपर्क में हूं। ईश्वर से गोगामेड़ी जी की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों और उनके समर्थकों- शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है।"

वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा, "श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ। इस संदर्भ में पुलिस कमिश्नर से जानकारी ली है और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए कहा है। सामाजिक जनों को शांति और धैर्य रखना होगा। भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राज्य को अपराधमुक्त करना हमारी अग्रणी प्राथमिकताओं में है। गोगामेड़ी जी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करें। परिजनों और समर्थकों- शुभचिंतकों को संबल प्राप्त हो।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Dec 05, 2023 4:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।