भारत में इस साल सबसे ज्यादा बिरयानी का लुफ्त उठाया गया और लगातार 9वें साल से बिरयानी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश बन गई है। ये हम नहीं स्विगी की रिपोर्ट कह रही है। क्या क्या और मजेदार इनसाइट रहे इस रिपोर्ट में ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की कंचन नौटियाल ने बताया कि 2024 में बिरयानी की दिवानगी कायम रही। इस साल बिरियानी के हर मिनट 158 और हर सेकेंड 2 ऑर्डर मिले। इस रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि लंच पर डिनर भारी पड़ा है। 2024 में डिनर के 21.5 करोड़ ऑर्डर मिले जो लंच से 29 फीसदी ज्यादा हैं।