Tarun Tejpal Rape Case: गोवा की जिला अदालत ने शुक्रवार 21 मई को 8 साल पुराने रेप मामले में तरुण तेजपाल (Tarun Tejpal) को बरी कर दिया है। तहलका के पूर्व एडिटर-इन-चीफ पर 2013 में गोवा के एक लग्जरी होटल की लिफ्ट में अपनी महिला सहयोगी का शारीरिक शोषण करने का आरोप था।