Terror Attack in J&K: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार (20 अक्टूबर) शाम एक आतंकवादी हमले में गैर-स्थानीय दो श्रमिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। गोलीबारी की यह घटना APCO कैंप के पास जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग का निर्माण कार्य में लगी एक निजी कंपनी के शिविर में रह रहे मजदूरों पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हमलावरों का पता लगाने के लिए पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।
