Credit Cards

India@75: जानें 'हील इन इंडिया' और 'हील बाय इंडिया' प्रोजेक्ट क्या है, जिसका PM मोदी 15 अगस्त को कर सकते हैं ऐलान

PM Narendra Modi) कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 'हील इन इंडिया (Heal in India)' और 'हील बाय इंडिया (Heal by India)' जैसी कई पहलों और 2047 तक सिकल सेल (sickle cell) बीमारी को खत्म करने के लिए एक रोडमैप की घोषणा कर सकते हैं

अपडेटेड Aug 14, 2022 पर 8:42 PM
Story continues below Advertisement
15 अगस्त को देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं

75th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 'हील इन इंडिया (Heal in India)' और 'हील बाय इंडिया (Heal by India)' जैसी कई पहलों और 2047 तक सिकल सेल (sickle cell) बीमारी को खत्म करने के लिए एक रोडमैप की घोषणा कर सकते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सर्विकल कैंसर के खिलाफ क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) को शामिल करने और एक नए नाम 'पीएम समग्र स्वास्थ्य मिशन' के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का विस्तार भी सोमवार को लालकिले से मोदी के भाषण में शामिल हो सकता है।

क्या है 'हील इन इंडिया'?


सूत्रों ने कहा कि 'हील इन इंडिया' पहल के तहत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 12 राज्यों के 37 अस्पतालों में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा। पहल का उद्देश्य मेडिकल टूरिज्म के लिए देश को एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। 10 चिह्नित एयरपोर्ट पर दुभाषिए और विशेष डेस्क, एक बहुभाषी पोर्टल और अंतरराष्ट्रीय रोगियों तथा उनके साथियों के लिए सरलीकृत वीजा मानदंड भी पहल के मुख्य आकर्षणों में से हैं।

ये भी पढ़ें- Egypt Church Fire: मिस्र की राजधानी काहिरा के चर्च में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत, कई झुलसे

आधिकारिक सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सरकार ने 44 देशों की पहचान की है, जिनमें मुख्य रूप से अफ्रीकी, लातिन अमेरिकी, दक्षेस और खाड़ी देश हैं, जहां से बड़ी संख्या में लोग मेडिकल उद्देश्यों के लिए भारत आते हैं। उन्होंने कहा कि इन देशों में इलाज की लागत और गुणवत्ता को भी ध्यान में रखा गया है।

'हील बाय इंडिया'

'हील बाय इंडिया' पहल का उद्देश्य देश को स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रशिक्षित और सक्षम श्रमशक्ति के वैश्विक स्रोत के रूप में पेश करना है। इसके तहत स्वास्थ्य मंत्रालय डॉक्टरों, नर्सों और फॉर्मासिस्ट सहित स्वास्थ्य पेशेवरों का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है जिसमें यह भी उल्लेख करने का प्रावधान है कि वे किस राष्ट्र को अपनी सेवाएं देना चाहते हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पोर्टल के माध्यम से, बाहरी स्टेकहोल्डर जैसे कि भारत या विदेश के मरीज और भर्ती करने वाले एक्सपर्ट मेडिसिन सिस्टम, ज्ञात भाषाओं और जिस देश में वे काम करना पसंद करते हैं, के आधार पर एक आवश्यक पेशेवर की तलाश कर सकेंगे।

जिला स्तर के अस्पतालों में तृतीयक देखभाल क्षमता विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विस्तार की प्रधानमंत्री की अपेक्षित घोषणा के बारे में, एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि प्रत्येक राज्य के लिए आवंटित संसाधनों का पांच प्रतिशत तृतीयक देखभाल के लिए निर्धारित किया जाएगा। सूत्र ने बताया कि विस्तार के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का नाम पीएम समग्र स्वास्थ्य मिशन रखे जाने की उम्मीद है।

सिकल सेल

भारत की स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष 2047 तक ‘सिकल सेल’ बीमारी को खत्म करने के लिए जनजातीय मामलों के मंत्रालय के सहयोग से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक रणनीतिक रोडमैप तैयार की गई है। रोडमैप के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि तीन साल में 17 राज्यों के 200 जिलों में 40 साल से कम उम्र के लगभग 7 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग के लिए एक खाका तैयार किया गया है। क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन (qHPV) स्वदेशी रूप से सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने विकसित किया है।

फिलहाल भारत वैक्सीन के लिए पूरी तरह विदेशी विनिर्माताओं पर निर्भर है। राष्ट्रीय वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय 9-14 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए qHPV वैक्सीनेशन की शुरुआत करने की योजना बना रहा है। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया कि इसकी शुरुआत में 6 महीने तक का समय लग सकता है।

भारत में सर्विकल कैंसर 15 से 44 वर्ष की आयु की महिलाओं में दूसरा सबसे ज्यादा होने वाला कैंसर है। देश में हर साल 1,22,844 महिलाएं सर्विकल कैंसर से प्रभावित होती हैं, जिनमें से 67,477 की मौत हो जाती है। सूत्रों ने कहा कि वैक्सीनेशन से 9-14 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियों में सर्विकल कैंसर को रोका जा सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।