Credit Cards

Egypt Church Fire: मिस्र की राजधानी काहिरा के चर्च में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत, कई झुलसे

मिस्र के कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स चर्च ने रविवार को बताया कि काहिरा के पास गीजा में एक कॉप्टिक चर्च में आग लगने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है

अपडेटेड Aug 14, 2022 पर 7:34 PM
Story continues below Advertisement
गृह मंत्रालय ने कहा कि चर्च की इमारत में एक एयर कंडीशनर इलेक्ट्रिक सर्किट के कारण आग लग गई

Egypt Church Fire: मिस्र की राजधानी काहिरा के एक चर्च में रविवार को भीषण आग लग गई। इस भयावह हादसे में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य झुलस गए। देश के कॉप्टिक चर्च ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। पुलिस के एक बयान के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट-सर्किट लग रहा है।

मिस्र के कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स चर्च ने रविवार को बताया कि काहिरा के पास गीजा में एक कॉप्टिक चर्च में आग लगने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई है। एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि आग में घायल हुए कई लोगों के मारे जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ गई है, क्योंकि स्रोत मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं था।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभागों का हुआ बंटवारा, देवेंद्र फडणवीस के पास गृह और वित्त विभाग; जानिए किसे क्या मिला


डीपीए समाचार एजेंसी ने बताया कि कॉप्टिक चर्च ने कहा कि काहिरा के दक्षिणी किनारे पर गीजा शहर के अबो सेफीन चर्च में सुबह की जन सेवा के दौरान आग लग गई, जिसमें कम से कम 41 लोग मारे गए और 14 घायल हो गए।

गृह मंत्रालय ने कहा कि चर्च की इमारत में एक एयर कंडीशनर इलेक्ट्रिक सर्किट के कारण आग लग गई। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बाद में आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में 5 नागरिक सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने कॉप्टिक क्रिश्चियन पोप तवाड्रोस II (Coptic Christian Pope Tawadros II) के साथ फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।