Balasore Train Accident: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में अभी भी 82 शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इन लावारिस शवों के अंतिम संस्कार को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है। ओडिशा के चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना का कहना है कि अभी भी AIIMS भुवनेश्वर में इन शवों की पहचान नहीं हो पाई है। प्रदीप जेना के मुताबिक सरकार लोगों को इन लावारिस शवों की पहचान करने के लिए हर तरह से मदद कर रही है।