दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के लिए 'भारत रत्न' (Bharat Ratan) की मांग की है। आप प्रमुख ने मनीष सिसोदिया की ओर से दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए काम को देखते हुए देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान की मांग की है।
इसको लेकर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष (BL Santosh) ने आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के प्रमुख पर हमला बोला है।
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता बीएल संतोष ने आम आदमी पार्टी को अराजकतावादी करार देते हुए ट्वीट कर कहा, 'सत्येंद्र जैन के लिए पद्म विभूषण, मनीष सिसोदिया के लिए भारत रत्न और अगला नोबेल पुरस्कार खुद (अरविंद केजरीवाल) के लिए, सही जा रहे हो!'
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा था कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भारत रत्न दिया जाना चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के कारण उन्हें परेशान कर रही है।
गुजरात दौरे के दौरान केजरीवाल ने कहा कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने हमारे शिक्षा मॉडल की सराहना की है। केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि सिसोदिया की सराहना करने के बजाय उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। केजरीवाल ने यह भी आशंका जताई कि सिसोदिया को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।
उन्होंने आगे कहा कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जा सकता है, किसे पता मुझे भी गिरफ्तार किया जा सकता है। यह सब गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है।
केजरीवाल ने दावा किया कि गुजरात के लोग दुखी हैं और राज्य में पिछले 27 वर्षों के बीजेपी शासन के अहंकार का खामियाजा भुगत रहे हैं।
उन्होंने वादा किया कि राज्य में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनने पर गुजरात के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाएगी।