भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Dies) का मंगलवार को गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर हरियाणा के आदमपुर निर्वाचन क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें मात मिली थी। सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते थे।
सोनाली फोगाट के निधन की खबर ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। सिर्फ 42 साल की उम्र में उम्र में गोवा मे सोनाली को हार्ट अटैक आया जिसके कारण उनका निधन हो गया है। मौत से कुछ ही घंटो पहले सोनाली ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया था। साथ ही उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दी थी।
सोनाली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थीं। निधन के 12-14 घंटे पहले भी वह सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं। उन्होंने गुलाबी पगड़ी में अपनी सेल्फी जहां ट्विटर की प्रोफाइल पिक में अपलोड की थी। वहीं इंस्टाग्राम पर भी बैक-टू-बैक कई ऐसे पोस्ट्स किए थे।
इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख 80 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव के दौरान वो टिकटॉक पर अपने वीडियोज को लेकर काफी चर्चा में रही थीं।
कुलदीप बिश्नोई ने तब कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था, हालांकि पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधायकी से भी इस्तीफा दे दिया जिसके बाद आदमपुर सीट खाली हो गई है। बताया जा रहा है कि सोनाली आदमपुर उपचुनाव के लिए भी बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रही थीं।
हाल ही में कुलदीप बिश्नोई ने उनके आवास जाकर मुलाकात भी की थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। बताया जा रहा है कि सोनाली अपने कुछ स्टाफ मेंबर के साथ गोवा गई थीं। स्थानीय प्रशासन उनकी मौत की वजह की पुष्टि करने में जुटा हुआ है। सोनाली फोगाट ने 'बिग बॉस 14' में आकर अपना तेवर जनता को दिखाए थे।