अयोध्या राम मंदिर में जब मंद-मंद मुस्काए रामलला? AI के अजूबे ने सोशल मीडिया यूजर्स को किया भावुक

Ramlalla के दर्शन के इच्छुक रामभक्तों के लिए सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसे देखकर वो इमोशनल हो जाएंगे। इस वीडियो में रामलला मुस्काते हुए पलकें झपका रहे हैं। वैसे ये वीडियो AI से फोटो को एडिट कर बनाई गई है। इसे देख कुछ लोग इसे हकीकत भी मान सकते हैं-

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 10:11 AM
Story continues below Advertisement
@happymi_ पर शेयर की गई वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) के भव्य उद्घाटन के बाद से अब लोगों के लिए बनारस और तिरुपति से भी ज्यादा अयोध्या का महत्व बढ़ गया है। श्रद्धालु दूर-दूर से रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं। रामलला (Ramlalla) की झलक के प्यासे भक्तजन घंटों-घंटों कतार में इंतजार कर रहे हैं। पीएम मोदी (Narendra Modi) के हाथों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और राम मंदिर का उद्घाटन किया गया। हर गली-मोहल्ले में दिए जलाए गए और दिवाली जैसा जश्न मनाया गया। 500 सालों के बाद राम का वनवास खत्म हुआ और वो टेंट से फिर एक बार अपने मंदिर में विराजमान हुए।

सोने और फूलों से सजी मूर्ति

22 जनवरी को जहां हर तरफ मोदी-मोदी का नाम गूंज रहा था। वहीं जय श्री राम के नारे के साथ लोग टीवी स्क्रीन पर टकटकी लगाए रामलला को देखने के लिए व्याकुल थे। 51 इंच की रामलला की मूर्ति को मैसूर के एक शिल्पकार अरुण योगीराज ने बनाया है। वायरल हुई तस्वीरों में मूर्ति सोने और फूलों के आभूषणों से सजी हुई दिखाई दी। वैसे तो भारत में हर दिन कोई ना कोई चमत्कार होता ही रहता है। ऐसा ही एक चमत्कार लोगों ने सोशल मीडिया पर देखा। रामलला ने सिर्फ पलकें ही नहीं झपकाईं बल्कि मंद-मंद मुस्काए भी।


ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में 60 अंकों की तेजी, लेकिन एशिया पर दबाव

AI के कमाल ने लोगों का दिल किया खुश

AI ने तो मानो लोगों की तमन्ना ही पूरी कर दी। रामलला की मूर्ति को तकनीक ने बिलकुल ही जीवंत बना दिया। कुछ लोग इस वीडियो को देख बेहद इमोशनल भी हो रहे हैं। इसे सदी की सबसे बेहतरीन वीडियो बताया जा रहा है। रामलला की मूर्ति भगवान राम के पांच साल के रूप का प्रतिबिंब है। राम मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बेशक खोल दिए गए हैं लेकिन अभी भी निर्माण कार्य अधूरा है। 2024 दिसंबर तक मंदिर पूरी तरह से बनकर तैयार होगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 24, 2024 10:03 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।