अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स इन दिनों इंडियन सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। अमेरिकी नागरिक एंड्रयू हिक्स तब से सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहे हैं, जब से उनका धाराप्रवाह हिंदी में बोलने का वीडियो वायरल हुआ है। एंड्रयू हिक्स को भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स को समोसा काफी पसंद है। हिक्स को नाश्ते में समोसा खाना भी बेहद पसंद है। हालांकि वे अमेरिका में इसके महंगे दाम की वजह से खासे नाराज भी नजर आते हैं। बता दें कि अमेरिका में एक समोसे की कीमत लगभग 500 रुपये तक है। इसके अलावा हिक्स खुद को दिल से बिहारी भी बताते हैं।
दिल से बिहारी हैं अमेरिकन यूट्यूबर एंड्रयू हिक्स
यूट्यूब की दुनिया में एंड्रयू हिक्स Indiadrew77 के नाम से फेमस हैं। हिक्स ने एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ बातचीत में कहा कि, भले ही मेरा पासपोर्ट अमेरिकी है। पर मैं दिल से बिहारी हूं। हिक्स ने बताया कि वे पिछले 12 सालों से भारत में रह रहे हैं। जब वे केवल पांच साल के ही थे तब उनके पिता उनको बिजनेस के सिलसिले में वाराणसी लेकर आए थे। इसके बाद हिक्स का परिवार बिहार में शिफ्ट हो गया।
बिहार में हिक्स ने सीखी हिंदी
वाराणसी से दो साल के बाद हिक्स का परिवार बिहार शिफ्ट हो गया। जहां पर हिक्स ने हिंदी और वहां की लोकल भाषा को बोलना सीखा। उन्होंने कहा, ''मैंने रिक्शा चालकों, फेरीवालों और यहां अपने दोस्तों से मूल रूप से बिहारी भाषा सीखी है। इसके अलावा उन्होंने बिहार में लोगों से मोल-भाव करना भी सीख लिया है। साथ ही एंड्रयू हिक्स ने भारतीय खाने खास तौर पर समोसे के लिए अपने प्यार के बारे में भी बताया।
अमेरिका में मिलता है 500 रुपये का एक समोसा
हिक्स ने बताया कि बिहार में वे फेरीवालों से 2 रुपये में एक समोसा खरीदते थे। वहीं अमेरिका में हिक्स को किसी भी भारतीय रेस्टोरेंट में समोसे का मजा लेने के लिए 500 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। जिसका स्वाद भी काफी ज्यादा खराब होता है। इसके अलावा हिक्स दूसरे देशों के ऐसे ब्लॉगर के साथ भी वीडियोज बनाते हैं जो कि काफी अच्छी हिंदी बोल सकते हैं। उनके एक सहयोगी याचेन ली हैं जो कोरिया से हैं और भोजपुरी बोलते हैं। अब, हिक्स ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी को भी हिंदी सिखाना शुरू कर दिया है।