Weather Forecast: केरल में मंगलवार रात से मूसलाधार बारिश (Rains) होने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। भारी बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव, नदियों और बांधों में जल स्तर बढ़ने, पेड़ों के उखड़ने तथा मकान क्षतिग्रस्त होने के कारण जनजीवन थम सा गया है। बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। राज्य के 14 में से 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कोल्लम तथा तिरुवनंतपुरम के अलावा केरल के सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD के सुबह 10 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिन में बारिश की तीव्रता कम होने की संभावना है। मंगलवार रात से हो रही भारी बारिश से राज्य में व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है। पथनमथिट्टा जिले में एक ऑटो रिक्शा पलटकर एक नाले में गिर गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कोझीकोड जिले के थमारासेरी तालुक में मंगलवार को खतरे के निशान से ऊपर बह रही एक नदी में 68 वर्षीय एक व्यक्ति बह गया और दमकल कर्मी तथा अन्य बचावकर्मी अभी तक उसे तलाश नहीं पाए हैं। बारिश से राज्य के विभिन्न हिस्सों में मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसके कारण लोग विस्थापित हुए और उन्हें राहत शिविरों में ले जाया गया है।
कन्नूर में बुधवार सुबह एक केंद्रीय जेल की दीवार गिर गई। भारी बारिश के कारण आज विभिन्न जिलों में स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान भी बंद कर दिए गए हैं। राज्य में विभिन्न नदियों में जल स्तर बढ़ने के कारण कई बांधों से पानी छोड़ना पड़ा। जिला प्रशासन ने पेरियार और मुथिरापुझा नदियों के तट पर रह रहे लोगों को सतर्क रहने और पानी उनके घरों में घुसने की स्थिति में राहत शिविरों में जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।
मुंबई में भी ऑरेंज अलर्ट जारी
मुंबई के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह हल्की बारिश हुई। जबकि IMD ने महानगर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाते हुए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई, पूर्वी और पश्चिमी उपनगर में बुधवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में क्रमशः 53.93 मिलीमीटर, 27.97 मिलीमीटर और 45.59 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मुंबई के अधिकतर हिस्सों में मंगलवार रात से बारिश की तीव्रता कम हुई। बुधवार सुबह शहर तथा उपनगरों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। IMD ने मुंबई के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि IMD मुंबई ने अपने नियमित बुलेटिन में अगले 24 घंटे में शहर तथा उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश और अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को शहर में ट्रैफिक सामान्य रहा और कहीं भी जलजमाव की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं। हालांकि कुछ यात्रियों ने उपनगरीय सेवाओं में 10 से 15 मिनट का विलंब होने का दावा किया।
दिल्ली-NCR में भी बरसेंगे बादल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, क्योंकि मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। निचले इलाकों में जलभराव और प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक जाम की चेतावनी दी है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को फिर से बारिश हुई। मौसम कार्यालय ने अगले छह से सात दिनों तक बादल छाए रहने और इस दौरान कभी-कभी बारिश की भविष्यवाणी की है।
मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आशंका के चलते कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है उनमें सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और चंबल संभाग शामिल हैं। इसके अलावा गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी के साथ ही शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में भी हल्की बारिश का अनुमान है।