Get App

हर दिन करोड़पति बन रहे अमिताभ बच्चन, KBC के एक एपिसोड से हो रही इतनी कमाई

Amitabh's fees for KBC Season16: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के अब तक 15 सीजन आ चुके हैं और 16वां सीजन इस हफ्ते शुरू हुआ है। एक सीजन को छोड़कर हर सीजन की मेजबानी अमिताभ बच्चन ने की। केबीसी के 16वें सीजन में अमिताभ बच्चन को हर एपिसोड पर कितना पैसा मिल रहा है, इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है और अब इसका खुलासा भी हो गया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 2:32 PM
हर दिन करोड़पति बन रहे अमिताभ बच्चन, KBC के एक एपिसोड से हो रही इतनी कमाई
How much paid Amitabh for KBC 16 Season: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लंबे समय से क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं।

Amitabh's fees for KBC Season16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन लंबे समय से क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट कर रहे हैं। यह शो इतना पॉपुलर है कि 15वें सीजन को आखिरी कहा गया था लेकिन एक बार फिर अमिताभ बच्चन इस शो को लेकर छोटे पर्दे पर लौटे हैं। केबीसी के 16वें सीजन में अमिताभ बच्चन को हर एपिसोड पर कितना पैसा मिल रहा है, इसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्सुकता है और अब इसका खुलासा भी हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के दावे के मुताबिक केबीसी के 16वें सीजन के हर एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन को 5 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

25 लाख रुपये से शुरु हुआ था KBC का सफर

अमिताभ बच्चन ने केबीसी के हर सीजन की मेजबानी की है, सिवाय तीसरे सीजन के जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अमिताभ बच्चन को पहले सीजन के लिए हर एपिसेड पर 25 लाख रुपये मिले थे जो धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यहां हर सीजन में अमिताभ बच्चन को हर एपिसोड पर कितना पैसा मिला, इसकी डिटेल्स दी जा रही है-

सीजन प्रति एपिसोड
KBC 1 ₹25 लाख
KBC 2 ₹25लाख
KBC 4 ₹50 लाख
KBC 5 ₹50 लाख
KBC 6 ₹1.5-₹2 करोड़
KBC 7 ₹1.5-₹2 करोड़
KBC 8 ₹2 करोड़
KBC 9 ₹2.9 करोड़
KBC 10 ₹3 करोड़
KBC 11 ₹3.5 करोड़
KBC 12 ₹3.5 करोड़
KBC 13 ₹3.5 करोड़
KBC 14 ₹4-₹5 करोड़
KBC 15 ₹4-₹5 करोड़
KBC 16 ₹5 करोड़

इस हफ्ते शुरू हुआ KBC का 16वां सीजन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें