अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें दो युवक बाइक पर आते दिखे। उनके हाथ में एक झंडा नजर आया। कुछ सेकंड तक रुकने के बाद, एक युवक मंदिर की ओर ग्रेनेड फेंकता है और दोनों तुरंत भाग जाते हैं। इसके बाद मंदिर परिसर में जोरदार धमाका होता है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन जाता है। घटना रात करीब 12:35 बजे हुई, लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं और हमलावरों की तलाश जारी है।