Credit Cards

पीएम मोदी के दौरे के बाद सचिन तेंदुलकर ने की Vantara की सराहना, अनंत अंबानी के हुए मुरीद

Sachin Tendulkar On Vantara: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण एवं पुनर्वास केंद्र 'वनतारा' का दौरा किया था। करीब 3,000 एकड़ क्षेत्र में फैला वनतारा रिलायंस इंडस्ट्रीज के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में स्थित है। यह हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित एक बचाव केंद्र है

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 1:28 PM
Story continues below Advertisement
Sachin Tendulkar On Vantara: 3,000 एकड़ में फैला वनतारा रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी के कॉम्प्लेक्स में स्थित है

Sachin Tendulkar On Vantara: भारत रत्न से सम्मानित पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया यात्रा के बाद 'वनतारा' की वन्य जीव संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता और जुनून की जमकर सराहना की है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास की अनूठी पहल 'वनतारा' की सराहना करते हुए लोगों से जानवरों के प्रति दया का भाव रखने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात के जामनगर जिले में पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया था। 3,000 एकड़ में फैला Vantara रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में स्थित है।

पीएम मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने X कहा, "जब मैं पहले वनतारा में था, तो मुझे भी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसा ही महसूस हुआ था। वन्यजीव संरक्षण के प्रति अनंत और उनकी टीम का जुनून और प्रतिबद्धता सराहनीय है। वनतारा में बचाए गए और पुनर्वासित जानवर आपको एक अनोखे तरीके से छूते हैं। मैं इस खूबसूरत जगह पर फिर से आने के लिए उत्सुक हूं।"

क्या है वनतारा?


करीब 3,000 एकड़ क्षेत्र में फैला वनतारा, रिलायंस इंडस्ट्रीज के जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स में स्थित है। यह हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित एक बचाव केंद्र है। यह दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए जानवरों को पुनर्वास, इलाज और मेडिकल देखभाल प्रदान करता है।

पीएम मोदी ने की तारीफ

पीएम मोदी ने Xपर एक पोस्ट में कहा, "वनतारा नामक एक अनूठी वन्यजीव संरक्षण, बचाव और पुनर्वास पहल का उद्घाटन किया, जो पारिस्थितिकी स्थिरता और वन्यजीव कल्याण को बढ़ावा देते हुए जीव-जन्तुओं के लिए एक सुरक्षित पर्यावास प्रदान करती है।"

उन्होंने कहा, "मैं इस अत्यंत सहानुभूतिशील प्रयास के लिए अनंत अंबानी और उनकी पूरी टीम की सराहना करता हूं। वनतारा जैसा प्रयास वाकई सराहनीय है, यह हमारे सदियों पुराने लोकाचार का जीवंत उदाहरण है कि हम उन जीव-जन्तुओं की भी रक्षा करते हैं, जो इस पृथ्वी पर हमारे साथ रहते हैं।"

PM मोदी ने कहा कि वनतारा में उन्होंने एक हाथी को देखा, जो तेजाब हमले का शिकार हुआ था। उन्होंने कहा, "हाथी का बेहद सावधानी से इलाज किया जा रहा था। अन्य हाथी भी थे, जिन्हें अंधा कर दिया गया था और वह भी, विडंबना यह है कि उनके महावत द्वारा। एक अन्य हाथी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी। यह एक महत्वपूर्ण सवाल को रेखांकित करता है कि लोग इतने लापरवाह और क्रूर कैसे हो सकते हैं?"

ये भी पढ़ें- Manipur Earthquake: मणिपुर के इंफाल और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में 5.6 तीव्रता का आया भूकंप, घरों से बाहर निकले लोग

उन्होंने कहा, "आइए हम इस तरह की गैरजिम्मेदारी को खत्म करें और जानवरों के प्रति दया पर ध्यान दें।" पीएम मोदी ने कहा कि एक वाहन की चपेट में आने के बाद एक शेरनी को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी।

उन्होंने कहा, "उसे उचित देखभाल मिल रही थी। अपने परिवार द्वारा छोड़े गए तेंदुए के शावक को उचित पोषण देखभाल के साथ नया जीवन मिला है। मैं वनतारा की टीम को ऐसे कई जानवरों की देखभाल के लिए बधाई देता हूं।"

1.5 लाख से अधिक बचाए गए जानकर

वनतारा 2,000 से अधिक प्रजातियों और 1.5 लाख से अधिक बचाए गए, लुप्तप्राय और खतरे वाले जानवरों का घर है। पीएम मोदी ने केंद्र में विभिन्न सुविधाओं का पता लगाया और वहां पुनर्वास किए गए जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के साथ समय बिताया। प्रधानमंत्री ने अपने इस दौरे से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।