Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज, 12 जुलाई को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे। शादी का वेन्यू मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) का जियो वर्ल्ड कनवेंशन सेंटर है। इस शादी में मेहमानों को भारतीय संस्कृति, सभ्यता, आध्यात्मिकता, भारतीय लोक कला, शिल्प कौशल, संगीत, व्यंजन आदि की एक अनुपम छटा देखने को मिलेगी।अनंत-राधिका की शादी की सजावट की थीम में बनारस की परंपरा, धर्मपरायणता, संस्कृति, कला, शिल्प और बनारसी व्यंजनों की झलक दिखाई देगी।
जीवंत हो उठेंगे बनारस के घाट और गलियां
जियो वर्ल्ड सेंटर में विवाह स्थल के पूरे परिसर को इस तरह सजाया गया है कि बनारस का पूरा फील आए। वेन्यू पर बनारस की गलियों को जीवंत करने की कोशिश की गई है, जिससे मेहमान इस शहर की परंपराओं, स्वाद और आध्यात्मिकता से जुड़ सकें। सावधानीपूर्वक तैयार किए गए स्टॉल और समर्पित अतिथि सेवाओं के माध्यम से शादी में मौजूद मेहमान न केवल कार्यक्रम का आनंद लेंगे, बल्कि बनारस के घाटों के माध्यम से कुछ स्थायी यादें भी अपने साथ ले जाएंगे। समारोह में पीतल के काम, मिट्टी के बर्तन, बनारसी और कांजीवरम साड़ियों, पोल्की आभूषण, शीशम के फर्नीचर जैसी पारंपरिक कलाओं को देखा जा सकेगा।
कुछ अन्य प्रमुख आकर्षणों में ज्योतिष की दुकान होगी। यहां मेहमान अपने सितारे पढ़ सकते हैं। ऐसे ही इत्र की दुकान, फूलों की दुकान, चूड़ियों की दुकान भी रहेगी। इसके अलावा मेहमान कठपुतली शो का आनंद ले सकते हैं और फोटो स्टूडियो में मजेदार तस्वीरें क्लिक करवा सकेंगे।
अनंत-राधिका की शादी में वेडिंग ड्रेसेज, भारत के प्रतिभाशाली कारीगरों के कौशल और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएंगी।
एक अलग ऑडियो-विजुअल अनुभव 'दशावतार'
शादी समारोह में मेहमान एक अद्भुत ऑडियो-विजुअल प्रोग्राम 'दशावतार' के जरिए भारत के आध्यात्मिक इतिहास की यात्रा को अनुभव कर सकेंगे। दशावतार में पुराणों में वर्णित भगवान विष्णु के 10 अवतारों को दिखाया जाएगा।
कौन से आर्टिस्ट करेंगे परफॉर्म
प्रसिद्ध संगीतकारों द्वारा प्रस्तुत हिंदुस्तानी शास्त्रीय रागों से मेहमानों का स्वागत किया जाएगा। हरिहरन, शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल शादी समारोहों के दौरान अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी, प्रीतम और सिंगर मामे खान, नीति मोहन और कविता सेठ के साथ पंजाबी बोलिया ग्रुप भी परफॉर्म करेगा। समारोह में पॉप सनसनी हार्डी संधू, संजू राठौड़ और यो यो हनी सिंह भी परफॉर्म करने वाले हैं। इंटरनेशनल सिलेब्रिटीज में केनान, रेमा और लुइस फोंसी शादी के उत्सव में अपने हिट गाने पेश करेंगे। शिवमणि और क्लासिक 'जीया ब्रास बैंड' मेहमानों को अपने ड्रम की धुनों पर झूमने पर मजबूर करेंगे।