Anil Agarwal : वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने महाराष्ट्र की जगह गुजरात में 1.54 लाख करोड़ रुपये की लागत से सेमीकंडक्टर और डिसप्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की वजह बताई है। अनिल अग्रवाल ने शनिवार को हुई एचटी लीडरशिप समिट में बताया कि साइट के लिए सबसे अच्छे ऑप्शन की खोज के लिए बेहद अच्छे कंसल्टैंट्स की मौजूदगी वाली एक स्वतंत्र समिति ने पांच से छह राज्यों का दौरा किया। इनमें उन्हें गुजरात सबसे अच्छा ऑप्शन लगा। अग्रवाल के मुताबिक, कमेटी ने कहा कि यहां सबसे अच्छा वातावरण है और यूनिट के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस यूनिट का नाम वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर यूनिट है। पहले खबर आई थी कि इस रणनीतिक निवेश के लिए महाराष्ट्र की नाम तय हुआ है।