PM Modi से मुलाकात कर सकते हैं एपल के सीईओ टिम कुक, दिल्ली और मुंबई में अपना स्टोर खोलने जा रही है कंपनी

एपल (Apple) इस सप्ताह मुंबई और नई दिल्ली में अपना पहला रिटेल आउटलेट ओपन करने जा रही है। एपल भारत को एक बड़े बाजार के तौर पर देखती है और जहां भारत में केवल 3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के बावजूद भी कंपनी कॉन्ट्रैक्ट निर्माताओं के जरिए आईफोन के निर्यात और इसे असेंबल करने को बढ़ावा दे रही है। भारत सरकार से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुक बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे

अपडेटेड Apr 17, 2023 पर 7:28 PM
Story continues below Advertisement
Apple के सीईओ टिम कुक जल्द ही पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनियों में से एक एपल (Apple) के सीईओ टिम कुक जल्द ही पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल एपल दिल्ली और मुंबई में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। जिसके तहत टिम कुक भारत की यात्रा पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।

दिल्ली और मुंबई में खोले जाएंगे ऐपल के स्टोर

एपल (Apple) इस सप्ताह मुंबई और नई दिल्ली में अपना पहला रिटेल आउटलेट ओपन करने जा रही है। एपल भारत को एक बड़े बाजार के तौर पर देखती है और जहां भारत में केवल 3 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के बावजूद भी कंपनी कॉन्ट्रैक्ट निर्माताओं के जरिए आईफोन के निर्यात और इसे असेंबल करने को बढ़ावा दे रही है। भारत सरकार से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कुक बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।


डिप्टी आईटी मंत्री से भी मुलाकात करेंगे कुक

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि एपल के सीईओ टिम कुक अपनी इस यात्रा के दौरान उप आईटी मंत्री टिम कुक से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि पीएम मोदी के ऑफिस ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से पिलहाल इनकार किया है और आईटी मिनिस्टर के ऑफिस से भी इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया है। हालांकि सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा गया है कि भारत जो कि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन का बाजार भी वहां पर एपल आईफोन का फोकस बढ़ाने को लेकर कुक ने कई सारी मीटिंग्स की हैं।

Apple ने भारत में बेचे 6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड iPhone, अब रिटेल बिक्री पर फोकस कर रही कंपनी

भारत से किया जा रहा iPhone का एक्सपोर्ट

इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन के आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अप्रैल 2022 और फरवरी के बीच भारत से लगभग 9 बिलियन डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया गया था जिसमें से 50 फीसदी से भी ज्यादा iPhones का एक्सपोर्ट शामिल है। सोमवार को केवल कुछ खास लोगों के लिए एक निजी कार्यक्रम में मुंबई में एपल का पहला स्टोर खोला गया। मंहलवार को यह स्टोर आम लोगों के लिए भी ओपन हो जाएगा। वहीं दिल्ली में गुरुवार को एपल के स्टोर का उद्घाटन किया जाएगा।

अभी तक डीलरों के जरिए ही भारत में बेचे जा रहे थे iPhone

एपल भारत में अभी तक रिसेलर्स या फिर ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल जैसे कि एमेजॉन या फिर फ्लिपकार्ट के जरिए ही आईफोन की बिक्री कर रहा था। मुंबई में खोला गया एपल का स्टोर रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में है और इसका कुल एरिया 20,800 वर्ग फुट का है। भारत में आईफोन को तीन कॉन्ट्रैक्ट निर्माताओं फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन कॉर्प और पेगाट्रॉन कॉर्प के जरिए असेंबल किया जाता है। Apple भारत में iPads और AirPods को असेंबल करने की भी योजना बना रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।