आईफोन (iPhone) और मैकबुक (MacBook) बनाने वाली दिग्गज कंपनी एपल (Apple) ने मुंबई के बाद दिल्ली के साकेत में अपना रिटेल स्टोर खोला है। इसका कंपनी के प्रीमियम रीसेलर इमेजिन (Imagine) को तगड़ा झटका लगा है। इमेजिन ने साकेत में अपना स्टोर नौ साल पहले खोला था और अब एपल ने जब यहां अपना खुद का स्टोर खोल लिया है तो इमेजिन को अपनी दुकान बंद करनी पड़ी है। एक मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि मॉल ऑपरेटर ने इमेजिन के लीज को रिन्यू नहीं किया क्योंकि उसका मानना है कि जब एपल ने खुद का स्टोर खोल लिया है तो समान ब्रांड के प्रोडक्ट्स बेचने के लिए दूसरी कंपनी की जरूरत नहीं है। बता दें कि एपल जब कांट्रैक्ट करती है तो इसमें एमेजॉन, बोस, फेसबुक, फॉक्सकॉन, गूगल, हुवावे, नोकिया सैमसंग, वीवो, शाओमी, ओप्पो और वनप्लस समेत 20 ब्रांड्स के नजदीक स्टोर नहीं खोलने की शर्त होती है। हालांकि इस लिस्ट में प्रीमियम रीसेलर नहीं है।