Credit Cards

Apple ने अपने यूजर्स को दी चेतावनी, सोते समय चार्जिंग पर लगे iPhone को ना रखें अपने पास

Apple सितंबर 2023 में iOS17 रिलीज करने जा रहा है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसे कई नए फीचर्स होंगे जिसके लिए ज्यादा प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होगी जो पुराने मॉडल्स में नहीं है। कंपनी ने ऐसे में यूजर्स से मॉडल्स के इस्तेमाल को लेकर खास एहतियात बरतने की सलाह दी है। फोन को चार्ज करते वक्त साथ ना रखने और वायरस के खतरे के बारे में भी बात की।

अपडेटेड Aug 23, 2023 पर 8:49 AM
Story continues below Advertisement
पुराने मॉडल्स के पास लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 17 से डील करने की पावर नहीं है।

Apple ने अपने आईफोन यूजर्स को चेतावनी दी है कि जब भी अपने डिवाइसेस के बगल में सोएं तो सेफ्टी इंफॉर्मेशम मैन्युअल का जरूर प्रयोग करें। कंपनी ने कस्टमर्स को किसी भी तरह से फोन औऱ चार्जर को चार्जिंग के वक्त अपनी स्किन के डायरेक्ट कॉन्टेक्ट से दूर रखने की सलाह दी। एडवाइजरी जारी करते हुए कंपनी ने लिखा कि पावर सॉर्स से कनेक्शन के वक्त कभी भी अपने डिवाइस पर, पावर अडैप्टर, वायरलेस चार्जर के ऊपर ना सोएं, ना ही इन्हें अपने तकिए के नीचे रखें।

फोन से जुड़ी ये बातें रखें ध्यान

Apple ने यूजर्स को बताया कि जब भी वो फोन चार्जिंग पर लगाएं तो फोन को सीधा करके ही रखें। ताकि फोन की अच्छे से वेंटिलेशन हो सके। जब फोन चार्जिंग केबल से कनेक्टेड हो और पावर सॉर्स से जुड़ा हो तब उसे ज्यादा स्किन कांटेक्ट में ना रखें। कंपनी ने बताया कि इससे आपको चोट लग सकती है। कंपनी ने यूजर्स को स्टैंडर्ड चार्जर के इस्तेमाल की सलाह दी और थर्ड पार्टी चार्जर से दूर रहने के लिए कहा।

फोन में नहीं होती वॉल्टेज

थर्ड पार्टी चार्जर में iPhone को चार्ज करने के लिए सही अमाउंट में वॉल्टेज नहीं होती है। इसके अलावा यूजर्स को कटी-फटी केबल्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इस महीने की शुरुआत में Apple ने अनाउंस किया कि कुछ iPhone मॉडल्स को अब टेक सपोर्ट नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा सिक्योरिटी अपडेट्स भी छूट सकती हैं क्योंकि आने वाले समय में अपडेट्स iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के सिस्टम के कंपेटिबल ही आया करेंगी। पुराने मॉडल्स के पास लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 17 से डील करने की पावर नहीं है।

G20 Summit: दिल्ली सरकार के दफ्तरों और स्कूलों मे 8 से 10 सितंबर तक छुट्टी रहेगी


पुराने मॉडल्स में होगी समस्या

पुराने मॉडल्स भले ही फंक्शनल रहेंगे लेकिन उनमें सिक्योरिटी अपडेट्स आना बंद हो जाएंगी। इस वजह से उनमें वायरस का खतरा भी बढ़ेगा। Apple सितंबर 2023 में iOS17 रिलीज करने जा रहा है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ऐसे कई नए फीचर्स होंगे जिसके लिए ज्यादा प्रोसेसिंग पावर की जरूरत होगी जो पुराने मॉडल्स में नहीं है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।