Get App

असीम घावरी ने बांधे अशनीर ग्रोवर की तारीफों के पुल, कहा- उन्होंने मुझे बड़ा केबिन दिया, लगा मेरे साथ प्रैंक हुआ है

असीम घावरी ने कहा कि अशनीर ग्रोवर अपनी टीम को लेकर कितने हंबल और केयरिंग हैं। असीम घावरी ने महज 8000 रुपये का साथ अपना पहला स्टार्टअप शुरू किया था। उस समय वे कॉलेज में थे। वे कहते हैं कि बचपन के दिनों से ही उन्हें यकीन था कि वे एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 04, 2023 पर 7:59 PM
असीम घावरी ने बांधे अशनीर ग्रोवर की तारीफों के पुल, कहा- उन्होंने मुझे बड़ा केबिन दिया, लगा मेरे साथ प्रैंक हुआ है
थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) के फाउंडर असीम घावरी ने हाल ही में के अशनीर ग्रोवर के साथ अपने संबंधों के बारे में दिलचस्प खुलासे किए हैं।

थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) के फाउंडर असीम घावरी ने हाल ही में अशनीर ग्रोवर के साथ अपने संबंधों के बारे में दिलचस्प खुलासे किए हैं। असीम घावरी ने बताया कि उन्होंने थर्ड यूनिकॉर्न ऑफिस में एक छोटा सा केबिन मांगा था लेकिन उन्हें ग्रोवर ने एक बड़ा केबिन ऑफर किया। बता दें कि असीम घावरी ने साल 2009 में महज 8000 रुपये के निवेश के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था। तब वे कॉलेज में थे। वे कहते हैं कि बचपन के दिनों से ही उन्हें यकीन था कि वे एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं।

अशनीर ने मुझे बड़ा केबिन दिया

घावरी ने कहा कि जब हम थर्ड यूनिकॉर्न के ऑफिस लेआउट की योजना बना रहे थे, तब मैंने अशनीर ग्रोवर से पूछा था कि क्या मुझे यहां एक छोटा केबिन भी मिल सकता है? लेकिन उद्घाटन के दिन मैंने देखा कि उन्होंने मेरे लिए सबसे बड़ा केबिन रिजर्व किया है।

असीम घावरी ने आगे कहा कि इससे पता चलता है कि अशनीर ग्रोवर अपनी टीम को लेकर कितने हंबल और केयरिंग हैं। उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह समझने में थोड़ा समय लगा कि क्या यह सच है या मेरे साथ किसी तरह का प्रैंक है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें