थर्ड यूनिकॉर्न (Third Unicorn) के फाउंडर असीम घावरी ने हाल ही में अशनीर ग्रोवर के साथ अपने संबंधों के बारे में दिलचस्प खुलासे किए हैं। असीम घावरी ने बताया कि उन्होंने थर्ड यूनिकॉर्न ऑफिस में एक छोटा सा केबिन मांगा था लेकिन उन्हें ग्रोवर ने एक बड़ा केबिन ऑफर किया। बता दें कि असीम घावरी ने साल 2009 में महज 8000 रुपये के निवेश के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था। तब वे कॉलेज में थे। वे कहते हैं कि बचपन के दिनों से ही उन्हें यकीन था कि वे एक बिजनेसमैन बनना चाहते हैं।