Get App

Atal Bihari Vajpayee: जब एक ही कॉलेज, एक ही क्लास में अटल बिहारी और उनके पिता ने साथ की पढ़ाई, बड़ा ही दिलचस्प किस्सा

Atal Bihari Vajpayee Birthday Special: 1945 में, जब 21 साल के अटल बिहारी वाजपेयी ने कानून की पढ़ाई के लिए कानपुर के एक कॉलेज में दाखिला लिया, तो उनके एक सहपाठी थे, जो शिक्षक के रूप में अपनी 30 साल की सेवा दे चुके थे और बहुत पहले ही रिटायर भी हो चुके थे। वह कोई और नहीं बल्कि अटल के पिता थे। पंडित कृष्णबिहारीलाल वाजपेई, जब DAV कॉलेज, कानपुर में वाजपेई के सहपाठी बने, तब उनकी उम्र 50 साल से ज्यादा थी

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 20, 2023 पर 8:26 PM
Atal Bihari Vajpayee: जब एक ही कॉलेज, एक ही क्लास में अटल बिहारी और उनके पिता ने साथ की पढ़ाई, बड़ा ही दिलचस्प किस्सा
Atal Bihari Vajpayee: जब एक ही कॉलेज, एक ही क्लास में अटल बिहारी और उनके पिता ने साथ की पढ़ाई (FILE PHOTO)

Atal Bihari Vajpayee Birthday Special: 25 दिसंबर 2023 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की 99वीं जन्म जयंती है। इस दिन को भारत में बड़ा दिन भी कहा जाता है और इसी दिन दुनियाभर में क्रिसमस (Christmas) का त्योहार भी मनाया जाता है। अपनी एक खास सीरीज में Moneycontrol Hindi आपके लिए ले कर आया है, अटल बिहारी के जीवन से जुड़े कुछ अनछुए और अनसुने किस्सों को लेकर। इस सीरीज में हम आपको उनके वाजपेयी की जन्म जयंती के दिन तक हर रोज नई कहानी लेकर आएंगे। इससे पहले लेख में हमने आपको बताया कि कैसे युवा अटल भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए राजनीति में कदम रखते हैं और 23 दिन के लिए जेल जाते हैं।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपको बताएंगे, जब पिता और पुत्र एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़े। जी हां, ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन की एक सच्ची घटना है।

1945 में, जब 21 साल के अटल बिहारी वाजपेयी ने कानून की पढ़ाई के लिए कानपुर के एक कॉलेज में दाखिला लिया, तो उनके एक सहपाठी थे, जो शिक्षक के रूप में अपनी 30 साल की सेवा दे चुके थे और बहुत पहले ही रिटायर भी हो चुके थे।

वह कोई और नहीं बल्कि अटल के पिता थे। पंडित कृष्णबिहारीलाल वाजपेई, जब DAV कॉलेज, कानपुर में वाजपेई के सहपाठी बने, तब उनकी उम्र 50 साल से ज्यादा थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें