Get App

बाबा सिद्दीकी को मिली थी Y श्रेणी की सिक्योरिटी, जानिए कितना होता है सुरक्षा बलों का घेरा

Baba Siddique Death News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई है। उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। इस हत्याकांड पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर विपक्ष महाराष्ट्र सरकार को घेरने में लगा है। शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवीस पर निशाना साधा है

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 13, 2024 पर 3:34 PM
बाबा सिद्दीकी को मिली थी Y श्रेणी की सिक्योरिटी, जानिए कितना होता है सुरक्षा बलों का घेरा
Baba Siddique Death News: वाई श्रेणी की सुरक्षा में 11 लोग रहते हैं। जिनमें एक या दो कमांडो और पुलिसकर्मी भी होते हैं।

मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के साथ आए थे। सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शूटर्स ने उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। सिद्दीकी को Y सिक्योरिटी मिली थी। लेकिन घटना के वक्त उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था। स्ट्रीट लाइट्स और CCTV भी बंद थे। इस बीच विपक्ष सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा है कि Y कैटेगिरी की सिक्योरिटी के बावजूद बाबा सिद्दिकी की हत्या कर दी गई। ये सब सीएम एकनाथ शिंदे की असफलता है। इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि मुंबई की कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को हस्तक्षेप करना चाहिए। देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्री के पद से हटा देना चाहिए।

बाबा सिद्दीकी को मिली थी वाई श्रेणी की सुरक्षा

बाबा सिद्दीकी ने हाल ही में डिप्टी सीएम अजित पवार से अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने बाबा सिद्दीकी को वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करा दी थी। लेकिन इसके बावजूद हत्यारे अपनी मंशा में कामयाब हो गए। दरअसल वाई श्रेणी की सुरक्षा मंत्रियों को मिलने वाली सुरक्षा से अलग होती है। इसमें सबसे पहले सरकार से सुरक्षा के लिए अप्लाई करना होता है। इसके बाद खुफिया एजेंसियों के जरिए खतरे का आकलन किया जाता है। फिर खतरा होने पर सुरक्षा दी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें