मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सिद्दीकी इसी साल फरवरी में कांग्रेस छोड़कर अजित पवार के साथ आए थे। सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शूटर्स ने उन पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। जिसके बाद लीलावती अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। सिद्दीकी को Y सिक्योरिटी मिली थी। लेकिन घटना के वक्त उनके साथ कोई कॉन्स्टेबल नहीं था। स्ट्रीट लाइट्स और CCTV भी बंद थे। इस बीच विपक्ष सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
