Get App

Bahraich violence: बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा की आग में करोड़ों की संपत्ति स्वाहा, जानें कब और कैसे शुरू हुआ बवाल

Bahraich violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच जिले में दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा के परिवार के सदस्यों से मंगलवार (15 अक्टूबर) को मुलाकात करेंगे। बहराइच जिले के महसी तहसील के रेहुआ मंसूर गांव के पास महाराजगंज इलाके में रविवार (13 अक्टूबर) को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मिश्रा की मौत हो गई

Akhileshअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 1:10 PM
Bahraich violence: बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा की आग में करोड़ों की संपत्ति स्वाहा, जानें कब और कैसे शुरू हुआ बवाल
Bahraich violence: सांप्रदायिक हिंसा के बाद एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं

Bahraich violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार (13 अक्टूबर) को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहराइच जिले के महसी तहसील के रेहुआ मंसूर गांव के पास महाराजगंज इलाके में पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। युवक की हत्या के बाद भड़की हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने 50 से अधिक घरों, दुकानों, वाहन शोरूम और एक अस्पताल में तोड़फोड़ की गई।

उपद्रवियों ने लोगों की संपत्ति को भी आग के हवाले कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, इस आगजनी में करीब दो करोड़ की संपति जलकर राख होने की आशंका जताई जा रही है। हिंसा से पूरे जिले में दहशत का माहौल है। फिलहाल, स्थित काबू में है। पुलिस की गाड़ियां इलाके में लगातार घूम रही हैं। दैनिक जागरण के मुताबिक, मवापुर चौराहे के पास प्रदर्शनकारी भीड़ ने दो वाहनों को आग लगा दिया।

घटना की कवरेज कर रहे एक पत्रकार को उपद्रवियों ने पीट दिया। महराजगंज इलाके में एक प्राइवटे अस्पताल, एक बाइक शोरूम, दुकान, ई वाहन समेत अन्य स्थानों पर उपद्रवियों ने आगजनी की। उपद्रवियों ने सधुवापुर गांव में मकानस दुकान, ट्रैक्टर, बाइक और ग्रामीणों की संपत्ति को आग के हवाले कर दिया। नौतला गांव में भी जमकर तोड़फोड़ किया गया।

युवक के परिवार से मिलेंगे सीएम योगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें