Bahraich violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार (13 अक्टूबर) को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बहराइच जिले के महसी तहसील के रेहुआ मंसूर गांव के पास महाराजगंज इलाके में पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। युवक की हत्या के बाद भड़की हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने 50 से अधिक घरों, दुकानों, वाहन शोरूम और एक अस्पताल में तोड़फोड़ की गई।