बांदीपुर में हाथी ने किया अटैक, लोगों को सेल्फी लेना पड़ा महंगा

बांदीपुर नेशनल पार्क में दो आदमियों को गाड़ी से उतरकर हाथी के साथ सेल्फी खींचना महंगा पड़ा। हाथी ने गुस्से में दोनों को खूब भगाया। अब उनका ये वीडियो सामने आया है। ऐसे में लोग उनपर फॉरेस्ट गाइडलाइंस का पालन ना करने का भी इल्जाम लगा रहे हैं। फिलहाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट मामले की इनक्वायरी कर रहा है।

अपडेटेड Feb 03, 2024 पर 9:26 AM
Story continues below Advertisement
@manas_muduli पर शेयर किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

चिड़ियाघर और नेशनल पार्क (National Park) में जाकर जानवरों के साथ शैतानी करना महंगा पड़ सकता है। सोशल मीडिया (Social Media Virals) पर कई बार इसकी झलक भी देखने को मिलती है। कई बार लोग जानवर के इलाके में घुसकर बेखौफ उसके सामने खड़े हो जाते हैं। ऐसे में कई बार घबराहट में या डर के मारे जानवर (Animal Attacks) उन पर अटैक कर देता है। ऐसे में लोगों की जान आफत में फंस जाती है और वो पांव सिर पर रखकर भागने लगते हैं। ऐसा ही कुछ बांदीपुर नेशनल पार्क में भी हुआ। लोगों ने अपनी गुस्ताख आदत के चलते हाथी के साथ सेल्फी क्लिक (Selfie With Elephant) करवाने की कोशिश की। ये घटना केरल के बांदीपुर नेशनल पार्क (Bandipur National Park) के नेशनल हाईवे 766 पर हुई।

सड़क पर मचा कोहराम

कतर के एक आईटी इंजीनियर और केरल के एक निवासी के साथ बांदीपुर में एक घटना घटी। कतर से आए सावद ने देखा कि हाथी बाहर से आए लोगों पर गुस्सा हो रहा है। सावद परिवार के साथ ऊटी घूमने आया था तभी उसे शांतिप्रिय हाथी के गुस्से का सामना करना पड़ा। सेल्फी ले रहे लोगों की तो हाथी ने खटिया ही खड़ी कर दी।


हाथी ने किया जख्मी

दोनों में से कोई भी जब कार तक नहीं पहुंच पाया तो दोनों भागने लगे। ऐसे में हाथी भी उनका पीछा करने लगा। तभी एक आदमी गिर गया और हाथी भी रुक गया लेकिन हाथी ने उस पर हमला किया। गिरा हुए आदमी ने जैसे-तैसे खुद को बचाया। इसके बाद हाथी सड़क छोड़ जंगल की तरफ चला गया। दोनों आदमी तो बच गए लेकिन उनमें से एक को काफी चोटें लग गई।

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: एंकर निवेशकों ने लगाए ₹409 करोड़, 5 फरवरी को खुल रहा इश्यू

होगी सख्त कार्रवाई

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने लोगों को गाइडलाइंस का पालन ना करने के लिए फटकार लगाई। लोगों ने फटकार लगाते हुए लिखा कि क्या आपको कॉमन सेंस नहीं है कि जंगलों में कभी भी अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरना चाहिए। इस घटना को देखते हुए फॉरेस्ट अधिकारियों ने जंगल में घुसपैठ करने वालों पर 1 लाख रुपए का जुर्माना और तीन साल की सजा का ऐलान किया है। कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। घटना में शामिल दोनों आदमियों को खोजा जा रहा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 03, 2024 9:22 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।