पिछले साल क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं उठा पाई लेकिन कारोबारियों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI से भारी-भरकम चेक मिला है। पिछले साल अगस्त से नवंबर 2023 के बीच बीसीसीआई ने सबसे तगड़ा पेमेंट एडवरटाइजिंग, एयरलाइंस और होटल्स के लिए किया था। यह खुलासा क्रिकेट बोर्ड की साइट पर मौजूद डिटेल्स से हुआ है। बीसीसीआई ने उन सभी खर्चों की डिटेल्स साइट पर दी है, जिस पर 25 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए हैं। हालांकि यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि यह सूची जरूरी नहीं कि पूरी हो क्योंकि ऐसा भी हो सकता है कि कुछ बकाया नवंबर के आखिरी तक चुकाए न गए हों या कुछ बड़े पेमेंट्स 25 लाख रुपये से कम के कई चेक में चुकाए गए हों। एक्सपर्ट्स के मुताबिक क्रिकेट वर्ल्ड कप के चलते सबसे अधिक फायदा ट्रैवल, हॉस्पिटैलिटी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल और फूड एंड बेवरेज को मिला।