Credit Cards

Bengaluru Accident: बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा! SUV में सवार IT कंपनी के CEO और परिवार के 6 सदस्यों की मौत, सड़क सुरक्षा पर फिर बहस शुरू

Bengaluru Accident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ सहित एक परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई। यह भीषण टक्कर तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक सड़क के डिवाइडर से फिसल गया और उनकी Volvo SUV को इस कदर कुचल दिया कि वे पहचान में नहीं आ सके

अपडेटेड Dec 23, 2024 पर 3:43 PM
Story continues below Advertisement
Bengaluru Accident: बेंगलुरु सड़क दुर्घटना में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई

Bengaluru Accident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक भयानक कार हादसे ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सहित उनके परिवार के छह लोगों की जान ले ली। इस भीषण हादसे में सीईओ चंद्रम येगापागोल सहित बेंगलुरु के रहने वाले परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। यह भीषण टक्कर तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक सड़क के डिवाइडर से फिसल गया और उनकी वोल्वो एसयूवी (Volvo SUV) को इस कदर कुचल दिया कि उनकी पहचान नहीं हो सकी। बेंगलुरु में स्थित ऑटोमोटिव सॉल्यूशन फर्म के मालिक और उनके परिवार की मौत ने ऑनलाइन बहस को हवा दे दी है कि जब तक हमारी सड़कें सुरक्षित नहीं हो जातीं, तब तक कार में यात्रा करना सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना वोल्वो XC90 में हुई है, जिसे कार सुरक्षा के मामले में स्वर्ण मानक माना जाता है। कार को 21 दिसंबर की सुबह नेलमंगला-तुमकुरु हाई कोर्ट पर एक कंटेनर ट्रक ने कुचल दिया था। इस दुर्घटना ने इस मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचा है कि ये गाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं। लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या वाकई कारों के सेफ्टी फीचर्स लोगों की जान बचा सकते हैं? बेंगलुरु के नेलमंगला में 21 दिसंबर को ट्रक के पलटने से भीषण दुर्घटना हुई थी।


ड्राइवर ने क्या बताया?

ट्रक के चालक ने सोमवार को दावा किया कि उसके वाहन के आगे एक कार जा रही थी। इस दौरान उससे टक्कर से बचने के लिए उसने ट्रक का स्टेयरिंग सड़क के डिवाइडर की ओर मोड़ दिया था जिससे यह ट्रक एक अन्य कार के ऊपर पलट गया।

हालांकि, पुलिस ने जांच में सामने आई जानकारियों को शेयर करने से इनकार कर दिया। उसने कहा कि इससे उनकी जांच बाधित होगी। पुलिस के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। दुर्घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "पुलिस उपाधीक्षक रैंक के एक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। हम सड़क सुरक्षा पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘केस स्टडी’ भी कर रहे हैं। इस स्तर पर हम कोई जानकारी साझा नहीं करना चाहते। इससे जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है।"

'ट्रक पर नियंत्रण खो दिया'

झारखंड निवासी ट्रक चालक आरिफ ने पत्रकारों से कहा, "मेरे ट्रक के आगे एक कार थी और कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे मैंने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। उस वक्त मैं ट्रक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चला रहा था। कार को बचाने के लिए मैंने स्टेयरिंग को सड़क पर दाएं ओर बने डिवाइडर की ओर मोड़ दिया। लेकिन तभी मुझे एक और कार दिखाई दी और मैंने फिर ट्रक बाईं ओर मोड़ा। इसके कारण ट्रक पलट गया, ट्रक में स्टील का सामान भरा हुआ था।"

ये भी पढ़ें- Pune Accident: पुणे में फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो बच्चों समेत 3 की मौत, 6 की हालत गंभीर

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को इस बात का पता ही नहीं चला कि एक एसयूवी कार उसके वाहन के नीचे दब गई है। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई थी। यह दुर्घटना गत शनिवार को बेंगलुरु के बाहरी इलाके में तालेकेरे के पास नेलमंगला में हुई। परिवार विजयपुरा जा रहा था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।