Credit Cards

OLX पर शख्स के साथ 68 लाख का फ्रॉड, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने दावे को बताया फेक, जानिए पूरा मामला

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस शख्स के साथ फ्रॉड हुआ है, वह 39 साल का आदिश है। वह OLX पर एक बेड बेचना चाहता था, जिसके लिए उसने ऐड पोस्ट किया था। इसके बाद संभावित खरीदार के रुप में रोहित शर्मा नाम के एक शख्स ने उनसे संपर्क किया। जानिए आगे क्या हुआ

अपडेटेड Dec 16, 2023 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बेंगलुरु के एक टेक प्रोफेशनल के साथ ऐसा ही एक फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसे सबसे बड़ा ऑनलाइन स्कैम कहा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने OLX पर 15000 रुपये में इस्तेमाल किए हुए बेड को बेचने के लिए ऐड पोस्ट किया था। इसके बाद एक संभावित खरीदार से बातचीत के दौरान उसने अपना ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) शेयर किया, जिसके चलते वह 68 लाख रुपये के फ्रॉड का शिकार हो गया।

क्या है पूरा मामला

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जिस शख्स के साथ फ्रॉड हुआ है, वह 39 साल का आदिश है। वह OLX पर एक बेड बेचना चाहता था, जिसके लिए उसने ऐड पोस्ट किया था। इसके बाद संभावित खरीदार के रुप में रोहित शर्मा नाम के एक शख्स ने उनसे संपर्क किया। शर्मा ने बेड खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हुए 6 दिसंबर को आदिश से संपर्क किया।


कीमत पर बातचीत करने के बाद शर्मा ने आदिश से कहा कि वह डिजिटल पेमेंट करेगा। हालांकि, शर्मा ने इसके बाद वापस फोन करके कहा कि वह पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है। इसके बाद शर्मा ने आदिश को झांसे में लेने के लिए प्लान के तहत कई डिजिटल ट्रांजेक्शन किए और ओटीपी साझा करने के लिए कहा।

रिपोर्ट के मुताबिक शर्मा ने आदिश से उसे 5000 रुपये भेजने का अनुरोध किया और 10,000 रुपये वापस कर दिए। यह सिलसिला आगे जारी रहा और बड़ी रकम के कई ट्रांजेक्शन किए गए। आखिरकार शर्मा ने गलती से 30,000 रुपये भेजने का दावा किया और आदीश को एक लिंक पर क्लिक करके और ओटीपी साझा करके पैसे वापस करने के लिए कहा। आदिश ने बताया कि OTP साझा करने के बाद 6 दिसंबर से 8 दिसंबर के बीच IMPS ट्रांसफर के जरिए उसके साथ 68.6 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल

हालांकि, कई सोशल मीडिया यूजर्स आदिश के साथ हुए इस कथित फ्रॉड पर हैरान हैं और उन्होंने इन दावों पर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, “इस स्टोरी का कोई सेंस नहीं है। महज एक पुराने बेड के लिए उसने अपनी मर्जी से कई बड़े ट्रांजेक्शन किए। इसके लिए 15 लाख दो बार और 30 लाख एक बार ट्रांसफर किए गए। कोई भी अपने सेविंग अकाउंट में 68 लाख रुपये क्यों रखेगा?” एक अन्य यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, “प्रिय पुलिस। वह पैसे का हकदार नहीं है। प्लीज, जांच रोकें। पहले इस बात की जांच करें कि यह बेवकूफ अपने खाते में 68L रखने में कैसे कामयाब रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।