ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बेंगलुरु के एक टेक प्रोफेशनल के साथ ऐसा ही एक फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसे सबसे बड़ा ऑनलाइन स्कैम कहा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने OLX पर 15000 रुपये में इस्तेमाल किए हुए बेड को बेचने के लिए ऐड पोस्ट किया था। इसके बाद एक संभावित खरीदार से बातचीत के दौरान उसने अपना ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) शेयर किया, जिसके चलते वह 68 लाख रुपये के फ्रॉड का शिकार हो गया।