Get App

OLX पर शख्स के साथ 68 लाख का फ्रॉड, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने दावे को बताया फेक, जानिए पूरा मामला

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस शख्स के साथ फ्रॉड हुआ है, वह 39 साल का आदिश है। वह OLX पर एक बेड बेचना चाहता था, जिसके लिए उसने ऐड पोस्ट किया था। इसके बाद संभावित खरीदार के रुप में रोहित शर्मा नाम के एक शख्स ने उनसे संपर्क किया। जानिए आगे क्या हुआ

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 16, 2023 पर 4:42 PM
OLX पर शख्स के साथ 68 लाख का फ्रॉड, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने दावे को बताया फेक, जानिए पूरा मामला
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बेंगलुरु के एक टेक प्रोफेशनल के साथ ऐसा ही एक फ्रॉड का मामला सामने आया है, जिसे सबसे बड़ा ऑनलाइन स्कैम कहा जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स ने OLX पर 15000 रुपये में इस्तेमाल किए हुए बेड को बेचने के लिए ऐड पोस्ट किया था। इसके बाद एक संभावित खरीदार से बातचीत के दौरान उसने अपना ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) शेयर किया, जिसके चलते वह 68 लाख रुपये के फ्रॉड का शिकार हो गया।

क्या है पूरा मामला

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जिस शख्स के साथ फ्रॉड हुआ है, वह 39 साल का आदिश है। वह OLX पर एक बेड बेचना चाहता था, जिसके लिए उसने ऐड पोस्ट किया था। इसके बाद संभावित खरीदार के रुप में रोहित शर्मा नाम के एक शख्स ने उनसे संपर्क किया। शर्मा ने बेड खरीदने में दिलचस्पी दिखाते हुए 6 दिसंबर को आदिश से संपर्क किया।

कीमत पर बातचीत करने के बाद शर्मा ने आदिश से कहा कि वह डिजिटल पेमेंट करेगा। हालांकि, शर्मा ने इसके बाद वापस फोन करके कहा कि वह पैसे ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है। इसके बाद शर्मा ने आदिश को झांसे में लेने के लिए प्लान के तहत कई डिजिटल ट्रांजेक्शन किए और ओटीपी साझा करने के लिए कहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें