Bihar School Closed News: बिहार के सरकारी स्कूलों में दिवाली और छठ महापर्व पर कम छुट्टियां मिलने की वजह से महिला टीचर्स में भारी नाराजगी है। शिक्षक संघ ने छुट्टियां बढ़ाने की है। टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बिहार संयोजक राजू सिंह और प्रदेश अध्यक्ष संजीत भारती ने संयुक्त तौर पर अवकाश में संशोधन की मांग की है। दरअसल, इस बार छठ महापर्व की पूजा 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ शुरू होगी, जो 9 नवंबर तक चलेगी। लेकिन बिहार के सरकारी स्कूलों में 7, 8 और 9 नवंबर को ही छुट्टी रहेगी। यानी नहाय-खाय और खरना के दिन सरकारी स्कूल खुले रहेंगे।