बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के मंगलवार (7 नवंबर 2023) को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर विधानसभा में ऐसा "सेक्सिस्ट" और "अश्लील" बयान दिया, जिसके बाद देशभर में बवाल मच गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। बयान पर बवाल मचने के बाद नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "अगर मेरी बात से लोगों को किसी प्रकार का ठेस पहुंचा है तो मैं माफी मांगता हूं...मैं अपनी बात को वापस लेता हूं...।" राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने की मांग की थी।
बिहार के मुख्यमंत्री ने जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए महिलाओं के बीच शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में एक विवरण रखा कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने से रोक सकती है। महिला आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, "ऐसी टिप्पणियां न केवल प्रतिगामी हैं बल्कि महिलाओं और उनकी पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।"
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री से स्पष्ट माफी की मांग की। उन्होंने कहा, "इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं। विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है।"
बीजेपी ने की इस्तीफे की मांग
बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के बयानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बीजेपी ने महिलाओं के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी करने के लिए JDU प्रमुख पर हमला किया। गृह राज्य मंत्री और बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा, "यह बहुत आपत्तिजनक है, नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से महिलाओं को लेकर बयान दिए हैं यह अमर्यादित है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है और इस बयान के पक्ष में तेजस्वी यादव का बयान भी आपत्तिजनक है। नीतीश कुमार अब सीएम पद पर रहने लायक नहीं हैं। आपने इस देश की संस्कृति को नष्ट कर दिया है...उन्हें माफी मांगनी चाहिए और खुद को राजनीति से अलग कर लेना चाहिए..."
वहीं, बिहार बीजेपी के आधिकारिक अकाउंट से X पर एक पोस्ट में कहा गया, "भारत की राजनीति में नीतीश बाबू जैसा अश्लील नेता देखा नहीं होगा। नीतीश बाबू के दिमाग में एडल्ट "B" Grade फिल्मों का कीड़ा घूस गया है। सार्वजनिक रूप से इनके द्विअर्थी संवादों पर पाबंदी लगानी चाहिए। लगता है संगत का रंगत चढ़ गया है!"
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम के बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा कि उनको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। किसी भी संसदीय या विधानसभा सदस्य ने कभी भी महिलाओं के खिलाफ ऐसी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया है। मैंने वीडियो देखा, उन्होंने जो कहा वह सिर्फ शर्मनाक है।