बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटा को छोड़कर राज्य में आरक्षण (Reservation) का दायरा 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी करने का प्रस्ताव पेश किया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में कहा कि वह प्रदेश में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए कोटा (आरक्षण) बढ़ाने के पक्ष में हैं। कुमार ने अपनी सरकार द्वारा कराए गए जातिगत सर्वेक्षण पर एक विस्तृत रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने के बाद हुई चर्चा में भाग लेते हुए यह बयान दिया। कुमार ने अपनी सरकार द्वारा कराए गए जाति सर्वेक्षण पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के बाद हुई बहस में भाग लेते हुए यह प्रस्ताव रखा।
