Get App

बिहार में 34% परिवार 6000 रुपये से कम में कर रहा गुजारा, आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव

Bihar में एक तिहाई परिवार गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं। वे प्रतिमाह 6000 रुपये या उससे कम कमा रहे हैं। जातीय सर्वेक्षण पर मंगलवार को विधानसभा में पेश की गई विस्तृत रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। रिपोर्ट में यह भी स्वीकार किया गया है कि ऊंची जातियों में बहुत गरीबी है। लेकिन पिछड़े वर्ग, दलितों और आदिवासियों का प्रतिशत उनसे अधिक है

Akhileshअपडेटेड Nov 07, 2023 पर 7:39 PM
बिहार में 34% परिवार 6000 रुपये से कम में कर रहा गुजारा, आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65% करने का प्रस्ताव
Nitish Kumar: मुख्यमंत्री ने कहा कि OBC के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने की आवश्यकता है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) कोटा को छोड़कर राज्य में आरक्षण (Reservation) का दायरा 50 फीसदी से बढ़ाकर 65 फीसदी करने का प्रस्ताव पेश किया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बिहार विधानसभा में कहा कि वह प्रदेश में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए कोटा (आरक्षण) बढ़ाने के पक्ष में हैं। कुमार ने अपनी सरकार द्वारा कराए गए जातिगत सर्वेक्षण पर एक विस्तृत रिपोर्ट सदन में पेश किए जाने के बाद हुई चर्चा में भाग लेते हुए यह बयान दिया। कुमार ने अपनी सरकार द्वारा कराए गए जाति सर्वेक्षण पर एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के बाद हुई बहस में भाग लेते हुए यह प्रस्ताव रखा।

मुख्यमंत्री का विचार था कि ओबीसी के लिए आरक्षण को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत करने की आवश्यकता है जबकि एससी और एसटी के आरक्षण के लिए आरक्षण 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 22 प्रतिशत तक किया जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा कि हम उचित चर्चा के बाद आवश्यक कदम उठाएंगे। हमारा इरादा मौजूदा सत्र में इन बदलावों को लागू करने का है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ''50% (आरक्षण) को बढ़ाकर कम से कम 65% किया जाना चाहिए... ऊंची जाति में पहले से ही 10% (EWS) है (आरक्षण)। इसलिए 65 और 10 75% बनते हैं। बाकी 25% होगा। पहले 40% फ्री था, अब 25% होगा। पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग (ST-SC) का आरक्षण 50% की जगह 65% किया जाए, ये मेरा प्रस्ताव है... "

सब समाचार

+ और भी पढ़ें