Get App

Bihar: भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा 1,710 करोड़ रुपये का पुल भरभराकर गिरा, सामने आया खौफनाक VIDEO

Bihar: चार साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था। हैरानी की बात ये है कि पिछले साल भी इस पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था। निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को 30 अप्रैल 2022 को आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था। इसके बावजूद प्रशासन ने इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिस समय गंगा नदी में पुल ढह गया, उसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में घटना को कैद कर लिया

Akhileshअपडेटेड Jun 04, 2023 पर 9:39 PM
Bihar: भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा 1,710 करोड़ रुपये का पुल भरभराकर गिरा, सामने आया खौफनाक VIDEO
Bihar: यह दूसरी बार है जब पुल गिरा है। अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है

बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में गंगा नदी पर अरबों रुपये की लागत से बन रहा एक निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया। भागलपुर में 1,710 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल (Aguwani-Sultanganj bridge) रविवार को देखते ही देखते भरभराकर गिर गया। यह दूसरी बार है जब पुल गिरा है। अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन पुल गिरने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है। खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा ब्रिज देखते ही देखते गंगा में समा गया।

चार साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था। हैरानी की बात ये है कि पिछले साल 30 अप्रैल 2022 को भी इस पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था। निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था। इसके बावजूद प्रशासन ने इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। जिस समय गंगा नदी में पुल ढह गया, उसी दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में घटना को कैद कर लिया।

1,710 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल

जानकारी के अनुसार, 206 मीटर लंबे पुल में दरारें आ गई थीं। पिलर नंबर 2 और 3 के बीच पुल का अगला हिस्सा ढह गया। पुल का निर्माण हरियाणा की कंपनी एसपी सिंगला कर रही थी। इससे पहले अप्रैल 2022 में इस पुल के कम से कम 36 फीसदी हिस्से ढह गए थे। बताया जा रहा है कि ये पुल 1,710 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें