बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में गंगा नदी पर अरबों रुपये की लागत से बन रहा एक निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया। भागलपुर में 1,710 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल (Aguwani-Sultanganj bridge) रविवार को देखते ही देखते भरभराकर गिर गया। यह दूसरी बार है जब पुल गिरा है। अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन पुल गिरने से मौके पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे का खौफनाक वीडियो सामने आया है। खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने वाले अगुवानी-सुल्तानगंज गंगा ब्रिज देखते ही देखते गंगा में समा गया।