Get App

6 हजार करोड़ का टर्नओवर...बजट के बाद इस बिजनेसमैन की मखाना पर पोस्ट हो रहा खूब वायरल

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने बजट से पहले संभावना जताई थी कि, अगर योजना बनाई जाए तो यह उद्योग 6 हजार करोड़ का टर्नओवर दे सकता है। मखाना उद्योग को बहुत बड़ा ब्रांड बनाया जा सकता है, क्योंकि यह पहला भारतीय ब्रांड है, जो दुनियाभर में बिकता है। व्यक्तिगत रूप से वे भी इसे खाना पसंद करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 8:55 PM
6 हजार करोड़ का टर्नओवर...बजट के बाद इस बिजनेसमैन की मखाना पर पोस्ट हो रहा खूब वायरल
निखिल कामत ने कहा, मखाना उद्योग 6 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर पैदा कर सकता है।

एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का आम बजट पेश किया। बजट में बिहार के लिए कई खुशखबरी आई है। वहीं इन खुशखबरी में से एक थी बिहार के सुपर फूड मखाना के लिए किया गया ऐलान। केंद्र सरकार ने मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र के मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया है। इससे किसानों को सीधा बाजार मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी। इसके अलावा किसानों को प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिलेगा। वहीं बजट में मखाने को लेकर किए गए ऐलान के बाद एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये पोस्ट मखाने को लेकर बजट से पहले एक बिजनेसमैन ने किया था।

जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत ने कुछ दिन पहले एक्स पर लिखा था कि, मखाना शायद भारत एक बहुत बड़ा ब्रांड बनाने की संभावना है, ऐसा भारतीय ब्रांड जो दुनिया भर में बिके। वे व्यक्तिगत रूप से भी मखाना खाने के शौक़ीन हैं। उन्होंने बताया कि, मखाना तेज़ी से 'दुनिया का सुपरफूड' बनता जा रहा है। हाल के सालों में मखाना को लेकर कई नए स्टार्ट-अप भी सामने आए हैं, जो इसे लेकर बढ़ती मांग का फायदा उठा रहे हैं। कामथ ने यह संभावना जताई थी कि अगर सही योजना बनाई जाए, तो मखाना उद्योग 6 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर पैदा कर सकता है।  वे व्यक्तिगत रूप से भी मखाना खाने के शौक़ीन हैं।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें