एक अमेरिकी अरबपति ने करीब 2,500 छात्रों को उनके ग्रैजुएशन के आखिरी दिन गिफ्ट में 1,000 डॉलर (करीब 82,600 रुपये) नकद देकर चौंका दिया। प्रत्येक छात्र को 1,000 डॉलर कैश देने में अरबपति रॉबर्ट हेल (Robert Hale) कुल करीब 20 करोड़ रुपये खर्च हुआ। हालांकि रॉबर्ट हेल के लिए यह रकम काफी मामूली है क्योंकि उनकी कुल संपत्ति करीब 5 अरब डॉलर (करीब 41,000 करोड़ रुपये) के आसपास है। वे ग्रैनाइट टेलीकम्युनिकेशंस (Granite Telecommunications) के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट हैं। हालांकि रॉबर्ट हेल ने छात्रों को इस नकद उपहार के साथ एक संदेश भी देने की कोशिश की। ये सभी यूमॉस बॉस्टन कॉलेज के छात्र था, जिनका इस साल ग्रैजुएशन खत्म हुआ है।
रॉबर्ट हेल ने सभी छात्रों को यह नकद उपहार दो लिफाफों में दिया। प्रत्येक लिफाफे में 500 डॉलर की रकम रखी हुई थी। इसमें एक लिफाफे पर गिफ्ट, जबकि दूसरे लिफाफे पर 'गिव (Give)' लिखा हुआ था।
हेल ने इन छात्रों का संबोधित करते हुए इसमें से पहला 500 डॉलर आपके लिए है। उन्होंने कहा, "आज आपने जो उपलब्धि हासिल की है, यह पहला लिफाफा उसके खुशी के मौके के लिए हैं। आप सभी भविष्य के लीडर्स हैं। इस पल का आनंद लीजिए।" उन्होंने आगे कहा, "इसमें से दूसरा लिफाफा आपको किसी और को गिफ्ट देने के लिए दिया गया हो। वह कोई भी ऐसा व्यक्ति या ऑर्गनाइजेशन हो सकता है, जो इस रकम को आपसे अधिक बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकता है। देने की खुशी में हिस्सा लें।"
अरबपति उद्योगपति ने कहा, "इस मुश्किल समय ने लोगों को चीजें बांटने, देखभाल करने और दूसरों को देने की अहमियत को बढ़ा दिया है। हमारे समुदाय और हमारी दुनिया को आपकी जरूरत है। जिस चीज की हमें पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है, वो यह हैं हमें दयालु होने की जरूरत है।"
हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब रॉबर्ट हेल ने इस तरह दिल खोलकर किसी को गिफ्ट दिया हो। इससे पहले उन्होंने 2022 में रॉक्सबरी कम्युनिटी कॉलेज के छात्रों को भी इसी तरह नकद गिफ्ट दिया था। उन्होंने यूमास बोस्टन कॉलेज के छात्रों से कहा, "आप अपने जीवन में जितना पाते हैं, अगर उससे अधिक देने की कोशिश करते हैं, तो मेरा यकीन मानिए, आपका जीवन बेहतर रहेगा।"