Get App

Bitcoin गिरकर 40,000 डॉलर के नीचे, Dogecoin, शिबा इनू और सोलाना में तेजी, जानिए क्रिप्टोकरेंसी का ताजा रेट

पिछले साल नवंबर में क्रिप्टोकरेंसी ने अपना सबसे उच्चतम लेवल छुआ था। उसके बाद से इसमें लगातार उतारचढ़ाव बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2022 पर 2:25 PM
Bitcoin गिरकर 40,000 डॉलर के नीचे, Dogecoin, शिबा इनू और सोलाना में तेजी, जानिए क्रिप्टोकरेंसी का ताजा रेट
Bitcoin दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है

क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एकबार फिर Bitcoin गिरकर 40,000 डॉलर से नीचे आ गया है। यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है। पिछले 24 घंटों में यह 2% गिरकर 39,156 डॉलर प्रति बिटक्वाइन पर आ गया है। 2022 में अब तक Bitcoin का रेट 15% तक गिर चुका है। Bitcoin ने पिछले साल नवंबर में 69,000 डॉलर का अपना ऑलटाइम हाई लेवल टच किया था। उस लेवल से अभी Bitcoin 40% नीचे है।

क्या है Ether का भाव

इथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ा Ether (इथर) मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। यह अपने 3000 डॉलर के लेवल से नीचे है और फिलहाल 2730 डॉलर प्रति Ether पर ट्रेड कर रहा है।

आज ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप गिरकर 2 लाख करोड़ डॉलर से नीचे आ गया है। CoinGecko के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट 1.5% गिरकर 1.86 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें