क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में एकबार फिर Bitcoin गिरकर 40,000 डॉलर से नीचे आ गया है। यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है। पिछले 24 घंटों में यह 2% गिरकर 39,156 डॉलर प्रति बिटक्वाइन पर आ गया है। 2022 में अब तक Bitcoin का रेट 15% तक गिर चुका है। Bitcoin ने पिछले साल नवंबर में 69,000 डॉलर का अपना ऑलटाइम हाई लेवल टच किया था। उस लेवल से अभी Bitcoin 40% नीचे है।