Get App

अलीगढ़ के इस टेलर के हाथों में है गजब का जादू, यहां कपड़े सिलवाते हैं बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार, इतना है सिलाई का रेट

हर शहर और गांव में कुछ टेलर के काम में ऐसी बारीक होती है जो बहुत कम ही लोगों के काम में देखने को मिलती है। ऐसे ही एक टेलर अलीगढ़ में हैं, जिनके सिले हुए कपड़ों की मांग क्रिकेट से लेकर फिल्मी दुनिया तक है। अब तक इन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों के लिए कपड़े सिल चुके हैं

अपडेटेड Feb 04, 2025 पर 3:02 PM
Story continues below Advertisement
मोहम्मद इमरान की सिलाई के दीवाने सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत में भी है( Photo Credit: Canva)

Aligarh: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ अपनी ऐतिहासिक धरोहर और कई फेमस चीजों के लिए जाना जाता है। यहां के हैंडक्राफ्ट और शिक्षा में भी अलीगढ़ की विशेष पहचान है। फिर चाहे वह अलीगढ़ का मशहूर ताला हो या फिर यहां की ऐतिहासिक मस्जिदें, यह शहर अपनी खासियतों के लिए फेमस है। अलीगढ़ के लोग काफी टैलेंटेड होते हैं, जिनमें से कुछ के हुनर क्रिकेट और फिल्मी दुनिया तक में भी मशहूर हैं।

उन्हीं में से एक हैं मोहम्मद इमरान, जो अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट इलाके में ए. एम. दर्जी नाम से दुकान चलाते हैं। इमरान पेशे से दर्जी हैं और पिछले 7 सालों से यह काम कर रहे हैं। उन्हें यह काम बचपन में अपने पिता को देखकर सीखा।

ये खिलाड़ी सिला चुके है कपड़े


मोहम्मद इमरान की सिलाई के दीवाने सिर्फ बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन ही नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत में भी है। लोकल 18 से बात करते हुए इमरान ने बताया कि वह लंबे समय से क्रिकेट जगत के बड़े स्टार खिलाडियों जैसे हरभजन सिंह, सुनील गावस्कर, सुरेश रैना, ऋषभ पंत और कपिल देव के कपड़े बना रहे हैं। ये खिलाड़ी अपने कपड़े इमरान से सिलवाना पसंद करते हैं। इसके लिए इमरान को मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में भी बुलाया जाता है। इसके अलावा इमरान ने इंडिया से बाहर भी कई सिलेब्रिटीज के कपड़े बनाए हैं, जिसमें रिकी पोंटिंग और आईसीसी वर्ल्ड कप में खेलने वाले कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

होटल में जाकर लेते हैं मेजरमेंट

इमरान ने बताया, "मैंने क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताया है। हाल ही में अलीगढ़ के अलावा दिल्ली में भी अपनी एक ब्रांच खोली है। मैंने लगभग सभी खिलाड़ियों के कपड़े बनाए हैं। जो लोग अच्छे फिटिंग वाले कपड़े पसंद करते हैं उनको हमारे हाथ से बने कपड़े बहुत अच्छे लगते हैं।" मोहम्मद इमरान ने बताया कि कपड़ों की सिलाई के लिए सेलिब्रिटीज से संपर्क और अपॉइंटमेंट फोन के जरिए होता है। इसके बाद वह होटल में जाकर खिलाड़ियों का मेजरमेंट लेते हैं।

कितने से शुरू होती है सिलाई

इमरान ने बताया कि जो भी क्लाइंट कपड़ा बनवाने के लिए बुलाता है उनका पूरा खर्च वह व्यक्ति उठाता है, जिसमें फ्लाइट टिकट, गाड़ी और होटल का खर्च शामिल होता है। इमरान ने बताया कि,उन्होंने अलीगढ़ में 7 साल पहले ए.एम. दर्जी के नाम से सिलाई का काम शुरू किया। उनकी दुकान में कपड़े बनाने की शुरुआत 10,000 रूपए से होती है, जबकि दिल्ली की दुकान में यह 20,000 रूपए से शुरू होती है। इमरान ने बताया, "मैं क्लाइंट्स की पसंद के हिसाब से शेरवानी, जैकेट, कुर्ता, सूट या कोई भी डिजाइन बना सकता हूं। मैं इंटरनेशनल लेवल पर भी सूट बनाकर भेजता हूं, लेकिन उनका मेजरमेंट वीडियो कॉल के जरिए लेता हूं और फिर सूट यहां से डिलीवर कर देता हूं।"

8th Pay Commission: 1 जनवरी 2026 से नहीं लागू होगा 8वां वेतन आयोग? आया अपडेट, 1 करोड़ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 04, 2025 3:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।