Credit Cards

बिजनेसमैन ऑनलाइन जुए में हारा 58 करोड़ रुपए, तो बुकी के पास से पुलिस को मिले 4 किलो सोने के बिस्किट

Online Gambling: जल्द से जल्द अमीर होना हर कोई चाहता है। पैसे डबल करने की ना जाने कितनी ही स्कीमें मार्केट में घूम रही हैं। इनमें से एक है ऑनलाइन जुआ। एक बिजनेसमैन को शुरुआत में जुए में पांच करोड़ रुपए का फायदा हुआ। इस थोड़े से फायदे के बाद उसका बहुत भारी नुकसान हो गया और वो 58 करोड़ रुपए हार गया। हालांकि पुलिस को शक हुआ तो उसने बिजनेसमैन के बुकी के घर तलाशी की जहां से उन्हें चार किलो सोने के बिस्किट मिले हैं।

अपडेटेड Jul 23, 2023 पर 5:58 PM
Story continues below Advertisement
पुलिस की छानबीन में पाया गया कि जैन ने बिजनेसमैन को जुआ एक्सप्लोर करने की और वहीं से पैसा कमाने की सलाह दी थी।

Online Gambling: नागपुर में एक बिजनेसमैन ने ऑनलाइन जुए में 58 करोड़ रुपए गंवा दिए। थोड़े से प्रोफिट के बाद ये बिजनेसमैन के लिए काफी बड़ा नुकसान था। पुलिस को जब इस मामले की भनक लगी तो उन्होंने बुकी के घर पर छापा मारने का प्लान बनाया। छापेमारी में बुकी के घर से पुलिस ने 14 करोड़ रुपए कैश और चार किलो सोने के बिस्किट बरामद किए। बुकी की पहचान अनंत ऊर्फ सोंटु नवरतन जैन के रूप में की गई है।

दुबई फरार हो गया बुकी

पुलिस जैसे ही अनंत के घर गोंडिया सिटी छापा मारने के लिए पहुंची वो वहां से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि वो दुबई भाग गया है। पुलिस की छानबीन में पाया गया कि जैन ने बिजनेसमैन को जुआ एक्सप्लोर करने की और वहीं से पैसा कमाने की सलाह दी थी। पहले तो बिजनेसमैन थोड़ा हिचकिचाया लेकिन बार-बार उसके प्रेशर करने पर एक हवाला व्यापारी के जरिए 8 लाख उसे भेज दिए। जिसके बाद सारा सिलसिला शुरू हुआ।

जुए के लिए करता था मोटिवेट

जैन ने बिजनेसमैन का व्हाट्सऐप लिंक के जरिए एक ऑनलाइन गैंबलिंग अकाउंट खुलवाया। बिजनेसमैन ने जैसे ही देखा कि अकाउंट में आठ लाख डिपोजिट हो चुके हैं तो उन्होंने जुआ खेलना शुरू कर दिया। शुरुआत में थोड़े प्रोफिट के बाद बिजनेसमैन को तगड़ा झटका लगा और अपने 58 करोड़ रुपए हार बैठे। पांच करोड़ की जीत के बाद 58 करोड़ रुपए का ये घाटा काफी बड़ा था।

पाकिस्तान: इशाक डार बन सकते हैं अंतरिम प्रधान मंत्री, जल्द लगेगी नाम पर मुहर, जानें क्या है इसका कारण


बिजनेसमैन को हुआ शक तो की थाने में रिपोर्ट

जैसे ही बिजनेसमैन का पैसा डूबा उसे बुकी पर शक हुआ और उसने जैन से अपना पैसा वापिस मांगा। जैन ने पैसा वापिस करने से इनकार कर दिया। बिजनेसमैन ने तुरंत साइबर पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस जैन के गोंडिया वाले घर में छापे के लिए पहुंची और वहां से सोने के बिस्किट और 14 करोड़ रुपए कैश बरामद किया। फिलहाल जैन पुलिस की हिरास्त से बाहर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।