Car Modification: बदलते वक्त और बदलती टेक्नोलॉजी में कार का मॉडिफिकेशन कराना अब आम बातें हो गई है। लेकिन मॉडिफिकेशन से पहले उससे जुड़े नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप कार मॉडिफिकेशन कराने की तैयारी में हैं तो सबसे पहले मॉडिफिकेशन से जुड़े कुछ नियम और कानून के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें। कहीं ऐसा न हो कि आप बिना जानकारी के मॉडिफिकेशन करा दें। जिससे किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इस दौरान तगड़ा जुर्माना भी झेलना पड़ सकता है।