इन दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया में ChatGPT की चर्चा जोरों पर है। ओपन AI ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था। ये चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है। कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि एक शख्स ने घर बैठे इसके ज़रिए लाखों रुपये की कमाई की है। अब ऐसी ही एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक शख्स ने खुलासा किया है कि ChatGPT की मदद से उन्हें अपने खोए हुए पैसे वापस मिल गए। DoNotPay के CEO जोशुआ ब्राउनर ने ट्वीट किया कि OpenAI के चैटबॉट ChatGPT ने उनके कुछ खोए हुए और लावारिस पैसे को वापस पाने में मदद की।