Get App

ChatGPT की मदद से शख्स को मिले 17000 रुपये, कई अन्य यूजर्स ने भी किया दावा, जानिए पूरा मामला

एक शख्स ने खुलासा किया है कि ChatGPT की मदद से उन्हें अपने खोए हुए पैसे वापस मिल गए। DoNotPay के CEO जोशुआ ब्राउनर ने ट्वीट किया कि OpenAI के चैटबॉट ChatGPT ने उनके कुछ खोए हुए और लावारिस पैसे को वापस पाने में मदद की

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 08, 2023 पर 7:52 PM
ChatGPT की मदद से शख्स को मिले 17000 रुपये, कई अन्य यूजर्स ने भी किया दावा, जानिए पूरा मामला
इन दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया में ChatGPT की चर्चा जोरों पर है।

इन दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया में ChatGPT की चर्चा जोरों पर है। ओपन AI ने इसे पिछले साल लॉन्च किया था। ये चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है। कुछ दिनों पहले एक खबर आई थी कि एक शख्स ने घर बैठे इसके ज़रिए लाखों रुपये की कमाई की है। अब ऐसी ही एक और हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। एक शख्स ने खुलासा किया है कि ChatGPT की मदद से उन्हें अपने खोए हुए पैसे वापस मिल गए। DoNotPay के CEO जोशुआ ब्राउनर ने ट्वीट किया कि OpenAI के चैटबॉट ChatGPT ने उनके कुछ खोए हुए और लावारिस पैसे को वापस पाने में मदद की।

कैसे मिले 17000 रुपये?

जोशुआ ब्राउनर के मुताबिक AI चैटबॉट ने उन्हें कैलिफोर्निया सरकार से 210 डॉलर (लगभग 17,000 रुपये) हासिल करने में मदद की है। जोशुआ ने बताया कि उन्होंने ChatGPT से अपने लिए कुछ पैसे तलाशने के लिए कहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें