Chennai Murder: चेन्नई से एक खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है। 34 वर्षीय होम्योपैथी डॉक्टर सैमुअल एबेनेजर संपत ने अपनी 37 वर्षीय प्रेमिका सिंथिया की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि सिंथिया के पिता सैमुअल शंकर की मौत के बाद दोनों में बहस हुई। सिंथिया ने अपने पिता की मौत का जिम्मेदार संपत को ठहराया जिससे विवाद बढ़ गया। झगड़े के दौरान संपत ने गुस्से में सिंथिया को इतनी जोर से धक्का दिया की वह गिरते ही बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।
आरोपी डॉक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके पिता की हत्या करने के बाद उनकी शवों को चार महीने तक अपने फ्लैट में छुपाकर रखा। लाशों को सड़ने से बचाने के लिए उसने उन पर खास केमिकल भी डाला और कमरे में एयर कंडीशनर लगातार चलाए रखा। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस के अधिकारी भी कोई हैरान है।
पड़ोसियों ने की पुलिस में शिकायत
आरोपी डॉक्टर अपने फ्लैट में एसी चलाकर वह अपने रिश्तेदारों के पास कांचीपुरम चला गया था। संपत को लगा था कि वह एसी और केमिकल्स की मदद से वह बच जाएगा, लेकिन जनवरी के अंत तक अपार्टमेंट में शवों की बदबू फैल गई। गुरुवार (30 जनवरी) को परेशान होकर पड़ोसियों को पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर फ्लैट खोला और अंदर का नजारा देख हैरान रह गई। फ्लैट के अंदर वहां दो शव मिले, जो सड़ रहे थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी संपत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोनों की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, आरोपी सैमुअल एबेनेजर ऑस्ट्रिया का रहने वाला है और सिंथिया से उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। सैमुअल एबेनेजर सितंबर 2024 से चेन्नई के थिरुमुल्लाइवॉयल में सिंथिया और उसके पिता के साथ रह रहा था। पुलिस का कहना है कि शंकर की मौत के बाद हुए विवाद ने इस घटना को अंजाम तक पहुंचाया।