China National Congress: शी जिनपिंग के बराबर में बैठे थे पूर्व राष्ट्रपति को जबरन उठाया, बैठक से किया बाहर

China National Congress: 79 साल के जिंताओ राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दूसरे शीर्ष नेताओं के साथ ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल (संसद भवन) में पहली कतार में बैठे थे कि तभी दो लोगों ने उन्हें बैठक से जाने को कहा

अपडेटेड Oct 22, 2022 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
शी जिनपिंग के बराबर में बैठे थे पूर्व राष्ट्रपति को जबरन उठाया

China National Congress: चीन (China) में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) का महासम्मेलन (National Congress) शनिवार को एक बड़े ही नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ। इतना ही नहीं मीडिया के सामने ही पूर्व राष्ट्रपति हु जिंताओ (Hu Jintao) को जबरन मंच से उतार दिया गया।

79 साल के जिंताओ राष्ट्रपति शी जिनपिंग और दूसरे शीर्ष नेताओं के साथ ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल (संसद भवन) में पहली कतार में बैठे थे कि तभी दो लोगों ने उन्हें बैठक से जाने को कहा। माना जा रहा है कि वे दोनों व्यक्ति सुरक्षाकर्मी थे।

यह घटना तब हुई जब 2,296 प्रतिनिधियों की भागीदारी वाली बैठक को कवर करने के लिए स्थानीय और विदेशी मीडिया को अनुमति दी गई थी।


इस घटना का करीब एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें जिंताओ खुद को बाहर किए जाने पर सुरक्षाकर्मियों से प्रतिवाद करते हुए दिखाई देते हैं। जिंताओ ने साल 2010 में 10 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता त्याग दी थी।

सिर्फ 45 दिन ब्रिटिश पीएम रहीं Liz Truss को मिलेगी हर साल 1,29,000 डॉलर पेंशन

वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति कमजोर दिखाई देते हैं और उनके हाथों में एक कागज दिखता है। वह दो लोगों से उन नेताओं की घबराहट के बारे में बात करते दिखते हैं, जो पूरी घटना के दौरान मूकदर्शक बने रहे।

आखिरकार, वह बाहर निकलते हैं। जिंताओं को जिनपिंग से कुछ कहते देखा गया, जिसके जवाब में उन्होंने अपना सिर हिलाया और प्रधानमंत्री ली केकियांग को थपकी दी। इसके बाद जिंताओ को दो लोगों के साथ बाहर जाते देखा गया, लेकिन उनके इस तरह से निकलने के कारणों की जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि जिंताओ ने न केवल महासम्मेलन के उद्घाटन सत्र में हिस्सा लिया, बल्कि पूरे सत्र के दौरान भी मौजूद रहे। CPC की सभी बैठकें बेहद गोपनीय तरीके से होती हैं और इस तरह की घटना दुर्लभ है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 22, 2022 3:35 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।