Get App

Coronavirus Alert: चीन से कोरोना की नई आहट मिलते ही यूपी में अलर्ट जारी, विदेश यात्रा से लौटे लोगों का होगा COVID-19 टेस्ट

COVID-19 alert in Uttar Pradesh: जीरो COVID पॉलिसी हटने के बाद चीन में कोरोना एक बार फिर से विकराल रूप ले चुका है। चीन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि अस्पतालों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी हैं। मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल रहे हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Dec 21, 2022 पर 4:49 PM
Coronavirus Alert: चीन से कोरोना की नई आहट मिलते ही यूपी में अलर्ट जारी, विदेश यात्रा से लौटे लोगों का होगा COVID-19 टेस्ट
COVID-19 alert in Uttar Pradesh: संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से यूपी लौटे लोगों की जांच कराने के भी निर्देश दिए गए हैं

Coronavirus Guidelines in UP: चीन में एक बार फिर कोरोना महामारी (COVID-19 pandemic) के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी सतर्क हो गई है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने एक अलर्ट जारी कर सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिएृ हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा विदेश की यात्रा करके यूपी लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी, ताकि वायरस के वेरिएंट का पता लगाया जा सके।

बता दें कि जीरो कोविड पॉलिसी हटने के बाद चीन में कोरोना एक बार फिर से विकराल रूप ले चुका है। इस समय चीन में कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। हालात इतने खराब हो गए हैं कि चीनी अस्पतालों के बाहर लंबी-लंबी लाइन लग गई हैं और मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं।

डिप्टी सीएम ने यूपी के सभी CMO और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाए, जिससे नए वेरिएंट का सटीक पता लगाया जा सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें। कोविड संदिग्ध के सैंपल लेकर तुरंत जांच कराई जाए। इस दौरान विदेश यात्रा से लौटे लोगों को होम आईसोलेशन में रहने की सलाह दी जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें