Coronavirus Guidelines in UP: चीन में एक बार फिर कोरोना महामारी (COVID-19 pandemic) के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भी सतर्क हो गई है। यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने एक अलर्ट जारी कर सभी CMO को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिएृ हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा विदेश की यात्रा करके यूपी लौटे लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग भी कराई जाएगी, ताकि वायरस के वेरिएंट का पता लगाया जा सके।