Get App

Coronavirus Updates: एक दिन में 20,038 नए मामले दर्ज, 47 संक्रमित मरीजों की मौत

Coronavirus Updates: देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,39,073 हो गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.31 फीसदी हो गए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.40 फीसदी हो गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2022 पर 10:01 AM
Coronavirus Updates: एक दिन में 20,038 नए मामले दर्ज, 47 संक्रमित मरीजों की मौत
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2.75, BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में 20,038 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 47 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 14 जुलाई को 20139 नए मामले सामने आए थे और 38 लोगों की मौत हो गई थी।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,25,604 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.20 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,39,073 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.31 फीसदी हो गए हैं। कल के मुकाबले आज 2997 संक्रमित मरीज अधिक हैं।

वहीं एक दिन में 16,944 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 4.40 फीसदी हो गई है। देश में अब तक कुल 4,30,45,350 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.49 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,99,47,34,994 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 18,92,969 डोज लगाई गई है।

Covid-19: BA.4 और BA.5 से बचना है मुश्किल! ओमीक्रोन के ये सब-वेरिएंट्स हैं बेहद खतरनाक

दिल्ली का हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें