साल 2020 की शुरुआत में भारत (Covid-19 in india) सहित दुनियाभर में कोरोना महामारी (Covid-19) में अपना पैर पसारा था। कोरोना के कहर से लोग अभी तक उबरे नहीं हैं। भारत सहित पूरी दुनिया अभी भी कोरोना की मार झेल रही है। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना मामलों में इस वक्त काफी कमी आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब से निकला था। इस बीच एक अमेरिकी स्टडी (US study) में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और यह जानवरों के कुछ प्रजातियों में मौजूद है।
वैज्ञानिकों का मानना है कि चमगादड़ों से पहली बार दिसंबर 2019 में कोविड वायरस (Covid virus) मनुष्यों में ट्रांसमिटेड (Transmitted) हुआ था। इसके बाद डेल्टा वायरस (Delta virus) और ओमीक्रोन (omicron) जैसे कई वेरिएंट विकसित हुआ। इस बीच एक स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस अभी भी स्तनधारियों (Mammals) के बीच मौजूद है, जो काफी अत्यधिक संक्रामक है।
अमेरिका के न्यूयॉर्क में रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RIT) में एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक सहित अन्य शोधकर्ताओं ने कंप्यूटर सिमुलेशन विकसित किया है जो दिखाते हैं कि कोरोना वायरस अपने स्पाइक प्रोटीन का उपयोग चमगादड़ और मनुष्यों दोनों में मेजबान कोशिकाओं से खुद को जोड़ने के लिए करते हैं।
कंप्यूटर सिमुलेशन ने दिखाया कि स्तनधारी क्रॉस-प्रजाति संक्रामकता का अभी भी महत्वपूर्ण जोखिम है। स्टडी में शामिल एक वैज्ञानिक ने कहा कि ऐसे प्रयोग करना खतरनाक होगा जहां हमने मानव वायरल उपभेदों के साथ चमगादड़ों को फिर से संक्रमित किया। इसलिए हमारे कंप्यूटर आधारित सिमुलेशन ने अधिक सुरक्षित विकल्प पेश किया।
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 253 नए मामले सामने आए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 4,597 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 8 बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, केरल और हिमाचल प्रदेश द्वारा संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान किए जाने के बाद मृतकों की सूची में तीन और मामले जोड़े गए हैं। इसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,627 हो गई है।
मंत्रालय के अनुसार, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 75 मामलों की कमी दर्ज की गई। इसमें कहा गया है कि देश भर में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.47 करोड़ (4,46,73,166) हो गई है।