कोरोना वायरस महामारी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसके नए-नए वेरिएंट से पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ रही है। भारत हर दिन औसतन 20,000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। एक्टिव केस भी एक लाख से ऊपर हो गए हैं। कहा जा रहा है कि ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.5 की वजह से भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है। सबसे बड़ी चिंता इस बात की है कि यह नया सब वेरिएंट एंटीबॉडी को भी चकमा देने में सक्षम है।